Header Ads

चोर बाजार से खरीदा पुराना कैमरा, अंदर से जो मिला देख हुआ Shocked


चोर बाजार वो मार्केट होता है, जहां लोगों को कई तरह की चीजें सस्ते दामों पर मिल जाती हैं। इन दुकानों में नयी और लेटेस्ट चीजों के साथ-साथ, सेकंड हैंड चीजें भी मिल जाती हैं। ऐसी दुकानों पर कई बार किस्मत साथ रहने पर काफी कम पैसों में ही अच्छी शॉपिंग हो जाती है। ऐसे ही एक लकी शख्स हैं फोटोग्राफर मार्टिजिन वैन ओएर्स। नीदरलैंड के रहने वाले 38 साल के मार्टिजिन ने एक चोर बाजार से 88 साल पुराना कैमरा खरीदा। लेकिन जब उन्होंने कैमरे को खोला, तो अंदर उन्हें कुछ ऐसा दिखा, जिसने उन्हें हैरान कर दिया। इतने पुराने कैमरे में मौजूद थी फिल्म

इतने पुराने कैमरे को सस्ते दाम में खरीदने के बाद मार्टिजिन काफी खुश थे। दरअसल, कैमरा काफी कम इस्तेमाल किया गया था, जिस वजह से वो काफी अच्छे हालत में था। काफी कम कीमत में मार्टिजिन ने ओरिजिनल Zeiss Ikon 520/2 खरीदा था। जब उन्होंने कैमरे को खोला, तो उसके अंदर से एक अंडर डेवलप्ड रोल भी मौजूद था। इसे देखते ही मार्टिजिन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने रील को डेवलप करने का फैसला किया।

लगा लंबा समय

कैमरे में लगे रोल को डेवलप करने में मार्टिजिन को काफी समय लगा। दरअसल, इतने पुराने रोल को वो काफी ध्यान से हैंडल कर रहे थे। मार्टिजिन नहीं चाहते थे की एक गलती की वजह से उनके हाथ से इतने पुराने कैमरे से उस समय की तस्वीरें गायब हो जाएं। जब तस्वीरें सामने आईं. तो पता चला कि इन्हें (1940) से (1970) के बीच में खींचा गया था। इनमें दो महिलाओं की तस्वीरें भी थी, जिन्हें फ्रांस में खींचा गया था। एक तस्वीर में दिख रहे शख्स को कैमरे का मालिक भी कहा गया। वैसे जो भी हो, मार्टिजिन की किस्मत वाकई काफी तेज थी।