दुनिया का सबसे लंबी पूंछ वाला कुत्ता, जानिए इसके बारे मे
आपने अभी तक कई नस्ल के कुत्ते देखें होंगे। यह सभी कुत्ते अलग-अलग ब्रीड और साइज के होते हैं, परन्तु क्या आपने कभी किसी ऐसे कुत्ते को देखा है जिसकी पूंछ दुनिया में सबसे ज्यादा लंबी होती है अगर नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसे ही कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर कोई पहली बार देखता है तो वह इस कुत्ते को लोमड़ी समझ लेता है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस कुत्ते का नाम कियॉन है और यह कुत्ता बेल्जियम के वेस्टरलो में एल्सी लूडट्स के पास ही रहता है। इस कुत्ते के मालिक का नाम “एल्सी” है। एल्सी बताते हैं कि वैसे तो कियॉन का अर्थ निडर योद्धा होता है, परन्तु इस कुत्ते का स्वभाव काफी शांत है। आपको जानकार हैरानी होगी कि इस कुत्ते की पूंछ की लंबाई 76.8 सेंटीमीटर की है। इतनी लंबी पूंछ वाला यह दुनिया का एकमात्र कुत्ता है।
इससे पहले लंबी पूंछ का यह रिकॉर्ड इस कुत्ते की ही प्रजाति के अन्य कुत्ते के नाम था, जिसकी पूंछ 4.5 सेंटीमीटर की थी। इस कुत्ते के मालिक के अप्रोच पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम कुत्ते के मालिक एल्सी के घर पहुंची और कुत्ते की पूंछ को देखा। बाद में टीम ने इस कुत्ते का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया और कुत्ते के साथ में फोटोशूट किया। इस प्रकार से इस कुत्ते का नाम भी अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है।
 


 
 
 
 
 
Post a Comment