Header Ads

काम्या पंजाबी से लिंकअप की खबरों पर मनवीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा ये


मनवीर गुर्जर और काम्या पंजाबी के लिंकअप की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं।

'बिग बॉस 10' के विनर रहे मनवीर गुर्जर ने टीवी शो 'शक्ति : अस्तित्व के अहसास की' में विवियन दसेना की मां प्रीतो का रोल कर रहीं काम्या पंजाबी और अपने अफेयर को लेकर चुप्पी तोड़ी है। एक पॉपुलर वेबसाइट से बातचीत में मनवीर ने कहा- जी गोल्ड अवॉर्ड में जीतने के बाद काम्या ने मेरा नाम लिया और मुझे स्पेशल बताया। लोग हमारी दोस्ती को गलत ना समझें। सच्चाई ये है कि हम दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। साथ घूमते हैं, जैसे कि मैं नितिभा के साथ घूमता था। ऐसे जुड़ा मनवीर से काम्या का नाम...

- काम्या ने हाल ही में हुए जी-गोल्ड अवॉर्ड के दौरान नेगेटिव रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन्स का शुक्रिया अदा किया।

- उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "उन सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया, जिन्होंने मुझे वोट किया।" इसी पोस्ट में उन्होंने मनवीर गुर्जर को मेंशन करते हुए लिखा, "किसी बहुत खास के लिए वैरी स्पेशल थैंक्स।" इसके बाद से मनवीर और काम्या के लिंकअप की खबरें आने लगीं।


काम्या से लिंकअप को लेकर मनवीर ने दी ये सफाई...
- अगर मैं उनके बारे में नाइस फीलिंग्स रखता हूं तो लोगों को लगता कि इनके बीच जरूर कुछ न कुछ पक रहा है। लेकिन मैं उनकी तारीफ करूंगा कि उन्होंने तब मेरा सपोर्ट किया जबकि मैं उन्हें जानता तक नहीं था।

- वो मेरी फैमिली के पास गईं, वीडियो बनाया और सभी को टैग किया। मेरी फैमिली ऐसा कभी नहीं कर सकती थी, क्योंकि उनमें से किसी का भी सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है।
- मैंने खुद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट फरवरी में बनाया है। काम्या ने मेरे लिए सभी प्रमोशनल एक्टिविटीज अरेंज की। उन्होंने मेरा बहुत सपोर्ट किया है।

तलाकशुदा हैं काम्या पंजाबी...

- काम्या पंजाबी की शादी बंटी नेगी से हुई थी। लेकिन 2013 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद से वे अपनी बेटी को अकेली ही पाल रही हैं। बाद में काम्या का नाम करण पटेल के साथ जुड़ा। हालांकि, 2015 में उनसे भी उनका ब्रेकअप हो गया। बाद में करण ने एक्ट्रेस अंकिता भार्गव से शादी कर ली।

- कथिततौर पर काम्या का नाम प्रोड्यूसर विकास गुप्ता के साथ भी जुड़ चुका है।

मनवीर गुर्जर भी छोड़ चुके हैं पत्नी को...

- 'बिग बॉस 10' जीतने के बाद मनवीर जब वापस लौटे तो मीडिया में उनकी शादी का एक वीडियो वायरल हुआ था। काफी दिनों तक मामले में पर चुप रहे मनवीर ने फरवरी में यह कबूल कर लिया था कि उनकी शादी हो चुकी है और पत्नी उन्हें छोड़कर जा भी चुकी है।

- मनवीर ने कहा था, "मैंने कभी शादी को छुपाया नहीं, साल 2014 में फैमिली और कुछ इमोशनल रीजन की वजह से शादी हुई थी। लेकिन 4-5 महीनो बाद ही उनकी(पत्नी) तरफ से रिलेशन खराब हुए और हम अलग हो गए।"
- "शो में जाकर शादी की बात छुपाने की मेरी कोई स्ट्रैटजी नहीं थी। न ही मैंने शो में कभी इसे अपने फायदे के लिए आजमाने का सोचा। मैंने शो में किसी का कोई फायदा नहीं उठाया, न ही कभी कोई ऐसी कोशिश की है।"
- मनवीर की एक बेटी भी है, जिसका नाम विविशा है।

बिग बॉस के घर में बढ़ी थीं मनवीर-नितिभा की नजदीकियां...

- गौरतलब है कि 'बिग बॉस' के घर में मनवीर की नजदीकियां को-कंटेस्टेंट नितिभा कौल से बढ़ी थीं। हालांकि, कभी दोनों ने अपने अफेयर की बात को खुलकर स्वीकार नहीं किया।