जब सनी लियोनी ने डेब्यू के लिए मांगे इतने करोड़, तो डायरेक्टर बोले सॉरी
सनी लियोनी ने हाल ही में एक 21 महीने की एक बच्ची को अडॉप्ट किया है।
सनी लियोनी हाल ही में एक बेबी गर्ल की मां बनी हैं। सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने लातूर (महाराष्ट्र) की रहने वाली एक 21 महीने की एक बच्ची को अडॉप्ट किया है। बेटी का नाम उन्होंने निशा कौर वेबर रखा है। कनाडा की रहने वालीं सनी कभी पोर्न स्टार थीं लेकिन पिछले इन सालों में वो खुद को बॉलीवुड में बतौर A-लिस्टर एक्ट्रेस स्टेब्लिश करा चुकी हैं। यहां तक कि आज उनकी पॉपुलैरिटी इतनी है कि खुद शाहरुख खान से लेकर आमिर तक उनके साथ काम करने की इच्छा जता चुके हैं। सनी को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था ये डायरेक्टर...
- कम ही लोग जानते हैं कि सनी को पहली बार फिल्म मेकर मोहित सूरी ने अपनी फिल्म 'कलयुग'(2005) के लिए अप्रोच किया था।
- दरअसल सनी के रियलिटी शो 'बिग बॉस-5'(2011) में आने से पहले ही उनके बॉलीवुड में चर्चे होने लगे थे।
- यही वजह रही कि मोहित सूरी ने सबसे पहले उन्हें 'कलयुग' में कास्ट करने का मन बनाया था। लेकिन बात फीस पर आकर अटक गई।
- सनी ने इस फिल्म के लिए मोहित से फीस के तौर पर 6 करोड़ रु. की मांग की थी।
- 'कलयुग' 2005 में आई थी उस वक्त के हिसाब से ये इतनी फीस मोहित को अपने बजट से बाहर लगी थी। इसीलिए मोहित ने सनी को फीस देने के साफ इंकार कर दिया था।
- बाद में मोहित ने फिल्म अपनी बहन स्माइली सूरी, दीपल शॉ और अमृता सिंह जैसी हीरोइनों के साथ बनाई। साथ ही इसमें कुणाल खेमू और इमरान हाशमी लीड रोल में रहे थे।
फिर 7 साल बाद सनी ने किया डेब्यू
- 'कलयुग' की रिलीज के करीब 7 साल बाद सनी लियोनी ने भट्ट कैंप की फिल्म 'जिस्म-2'(2012) से डेब्यू किया।
- पूजा भट्ट के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सनी के अपोजिट बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा नजर आए थे।
- फिल्म तो कुछ खास नहीं चली, लेकिन इसमें सनी के काम को नोटिस किया गया। इसी की वजह से उन्हें बैक टू बैक फिल्में मिलती गईं।
'बिग बॉस' से मिली बॉलीवुड में एंट्री
- सनी ने 2011 में रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 5 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। यहीं से उन्हें बॉलीवुड में एंट्री करने का मौका मिला।
- दरअसल, शो के एक एपिसोड के दौरान डायरेक्टर महेश भट्ट मेहमान बनकर आए थे और सनी को अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए सिलेक्ट कर लिया था। हालांकि, उनका डेब्यू सक्सेसफुल नहीं रहा।
- बाद में उन्होंने 'जैकपॉट' (2013), 'रागिनी एमएमएस 2' (2014), 'एक पहेली लीला' (2015), 'कुछ-कुछ लोचा है' (2015), 'मस्तीजादे' (2016), 'वन नाइट स्टैंड' (2016) जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
- वे टीवी शो 'Splitsvilla' के सातवें और आठवें सीजन को भी होस्ट कर चुकी हैं।


Post a Comment