Header Ads

फिल्मों में फ्लॉप रहे मनोज कुमार के बेटे, अब कर रहे ये बिजनेस


मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म क्रांति से की।

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टारकिड्स हैं, जिन्हें पेरेंट्स के स्टारडम के चलते काम तो मिला लेकिन वो आगे सफल नहीं हो सके। इन्हीं में से एक नाम है मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी का। कुणाल ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'क्रांति' (1981) से की। हालांकि बतौर हीरो वो 1983 में फिल्म ‘कलाकार’ में श्रीदेवी के अपोजिट नजर आए। इस फिल्म में किशोर कुमार का गाया गाना ‘नीले-नीले अंबर पर’ काफी पॉपुलर हुआ, लेकिन बावजूद इसके कुणाल गोस्वामी का करियर जब आगे नहीं चला तो वो कैटरिंग बिजनेस से जुड़ गए। एक के बाद एक फिल्में होती रहीं फ्लॉप...

- फिल्म 'कलाकार' के बाद कुणाल ने 'घुंघरू' (1983), 'दो गुलाब' (1983) और 'पाप की कमाई' (1990) जैसी फिल्में कीं, लेकिन ये भी नहीं चलीं। इसके बाद उन्होंने गोविंदा के साथ 1989 में आई फिल्म 'आखिरी बाजी' में भी किस्मत आजमाई लेकिन उनकी कोई भी फिल्म कामयाब नहीं हो पाई।
- इसके बाद कुणाल को जब फिल्में मिलना ही बंद हो गईं तो उनके पिता मनोज कुमार ने 1999 में अपने ही प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'जय हिंद' से कुणाल को रीलॉन्च किया। इसमें उनके साथ ऋषि कपूर और शिल्पा शिरोडकर भी थे।

 हालांकि यह फिल्म भी फ्लॉप रही और किन्हीं कारणों से इसी दौरान मनोज कुमार का प्रोडक्शन हाउस भी बंद हो गया। बस इसके बाद से कुणाल के फिल्मी करियर पर भी पूरी तरह ब्रेक लग गया। इसके बाद कुणाल ने दिल्ली में अपना कैटरिंग बिजनेस शुरू कर दिया। फिलहाल वो इसी को संभाल रहे हैं।

टीवी सीरियल में भी काम कर चुके कुणाल...
कुणाल गोस्वामी ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल 'भारत के शहीद', 'किट्टी पार्टी' और 'परंपरा' में काम कर चुके हैं।


2005 में रीति से की शादी...
- कुणाल ने पहले पूजा चोपड़ा से सगाई की थी, लेकिन 2001 में यह टूट गई। इसके बाद उन्होंने 2005 में रीती गोस्वामी से शादी की। उनका एक बेटा है, जिसका नाम कर्म है।