लोगों को लगा झाड़ियों में रो रहे हैं कुत्ते के बच्चे, जाकर देखा तो हुए शॉकेड
झाड़ियों से आ रही आवाजों को सुनकर पहले लोगों को लगा कि वहां कुत्ते ने बच्चे को जन्म दिया है, लेकिन देखा तो हैरान हो गए।
साउथ ब्राजील के परना स्टेट के क्युरितिबा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पिछले दिनों यहां एक सड़क के बगल में झाड़ियों से लोगों को रोने की आवाज सुनाई दी। पहले लोगों को लगा कि शायद वहां कुत्ते के बच्चे पड़े हैं, जो ऐसी आवाजें निकाल रहे हैं। लेकिन जब उन्हें थोड़ा शक हुआ, तो उन्होंने नजदीक जाकर पूरा मामला जानना चाहा। इस हाल में पड़ी थी नवजात बच्चियां...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब रोने की आवाज सुनकर महिलाएं झाड़ियों के पीछे पहुंची, तो वहां उन्हें दो जुड़वां बहनें पड़ी मिली। दोनों के अम्बिकल कॉर्ड्स आपस में जुड़े हुए ही थे। इन्हें किसी ने जन्म के तुरंत बाद झाड़ियों में फेंक दिया था।
इनमें से एक का वजन 2.7 किलो तो दूसरी का 1.6 किलो था। बच्चियों को देखते ही महिलाओं ने तुरंत पुलिस को फोन किया। उन्होंने दोनों बच्चियों को अपनी कस्टडी में ले लिया। जिन महिलाओं ने बच्चियों को देखा था, उनमें से एक ने बताया कि उन्होंने आवाज सुनकर उसे इग्नोर कर दिया था। उन्हें लगा था कि कुत्ते के बच्चे रो रहे हैं।
सफेद वैन से छोड़ गए थे पेरेंट्स
पुलिस ऑफिसर जसेव्सकी अल्मीडा के मुताबिक, लोगों ने बच्चियों के मिलने से थोड़ी देर पहले एक सफेद वैन को झाड़ियों के पास देखा था। लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है कि वैन में कौन थे। दोनों बच्चियां फिलहाल एक हॉस्पिटल में रखी गई हैं।
उनका नाम एलोया और हेलोसिया रखा गया है। दोनों बहनों को एडॉप्शन के लिए देने की तैयारी चल रही है। अगर उन महिलाओं ने झाड़ियों में देखा ना होता, तो आज दोनों जिंदा नहीं होती।


Post a Comment