Header Ads

सीट पर चिपके मिले मां-बेटे, 10 लोगों ने रस्सी से खींचकर निकाली 9 बॉडीज


गुरुवार सुबह देहरादून-नैनीताल (हाइवे-74) पर रोडवेज बस और इनोवा कार की टक्कर के बाद मौके का मंजर बेहद दर्दनाक था। इस हादसे में कार में सवार 9 लोगों की मौत हुई, जिनमें 3 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं। हादसे में मारे गए लोगों के शव कार में इस कदर फंसे थे कि कार को रस्सी से खींचकर फिर लाशें निकालनी पड़ीं। इस काम में जेसीबी का भी सहारा लेना पड़ा। सीट पर चिपके मिले मां-बेटे

- कार में अगली सीट पर एक महिला अपने बेटे को लेकर बैठी थी। एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि किसी को कुछ भी सोचने का मौका नहीं मिला।
- अगली सीट पर बैठी महिला और बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बच्चे का शव उसी पोजीशन में था जिसमें वह गोद में बैठा था।
- इसके अलावा कार में फंसे अन्य लोगों के शव भी बुरी हालत में थे।
- कार चालक का शव भी कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इसके लिए जहां जेसीबी की मदद ली गई वहीं लोगों ने लोहे की छड़ आदि की मदद से शव को बाहर निकाला।
लखीमपुर खीरी जा रहे थे सभी कार सवार
- पुलिस के मुताबिक, कार एक्सीडेंट में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे, जो हरिद्वार से वाया किच्छा होते हुए कपूरथला लखीमपुरी खीरी जा रहे थे।
- जिला प्रशासन की ओर से कार एक्सीडेंट में मरने वालों की जो सूची जारी की गई है उसके अनुसार कार चालक का नाम सलामुद्दीन था।
- इसके अलावा कार एक्सीडेंट में मरने वालों के नाम नीरू टंडन पत्नी अनिल टंडन, रोहित टंडन पुत्र अनिल टंडन, रजत टंडन पुत्र अनिल टंडन, रजत टंडन पुत्र अनिल टंडन, सोना पुत्री राहुल टंडन, हानू पुत्री रजत टंडन और परी व कार्तिक है।
- घायलों के नाम कान्हा पुत्र रजत टंडन, सुनीता पत्नी रोहित टंडन, शशांक पुत्र रोहित टंडन, पाखी पुत्री रोहित टंडन बताए गए हैं।
मंजर देखकर कांप गई लोगों की रूह
- बस और कार एक्सीडेंट के बाद लोगों ने जब कार में फंसे लोगों के शवों का मंजर देखा तो उनकी भी रूह कांप गई।
- पलक झपकते ही एक ही परिवार के आठ लोग इस हादसे में मौत के आगोश में चले गए।
- अनिल टंडन की पत्नी नीरू के अलावा उनके दो बेटे और एक बेटी हादसे में मौत का शिकार हुई।