Header Ads

एक B-ग्रेड फिल्म ने बर्बाद कर दिया था इस पॉपुलर हीरोइन का करियर



70's की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक आशा सचदेव ने उस दौर के हर पॉपुलर एक्टर और डायरेक्टर के साथ काम किया था। यहां तक कि खुद महेश भट्ट भी उनके साथ काम करना चाहते थे। लेकिन सिर्फ एक बी-ग्रेड फिल्म में काम करने की वजह से आशा के बढ़ते करियर पर ब्रेक लग गया। इसके बाद उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया। यहां तक कि जो डायरेक्टर उन्हें जानते थे उन्होंने भी आशा के साथ काम करने से मना कर दिया था। आखिर ऐसा क्या हुआ आशा के साथ...

दरअसल 1972 में आशा ने एक लो बजट बी-ग्रेड फिल्म 'बिंदिया और बंदूक' में काम किया था। इसमें उनके साथ किरण कुमार, हेलन, रजा मुराद, केस्टो मुखर्जी और जोगिंदर शैली जैसे कलाकार थे।
फिल्म में आशा की एक्टिंग की तारीफ भी हुई लेकिन करियर की शुरुआत में ही बी-ग्रेड फिल्मों में काम करने की वजह से ए-लिस्ट डायरेक्टर्स में आशा की नेगेटिव छवि बन गई।
इसके बाद किसी भी बड़े डायरेक्टर ने आशा के साथ फिल्म में काम करने से मना कर दिया, जिससे कई बड़े बजट की फिल्में भी उनके हाथ से निकल गईं। इतना ही नहीं मजबूरी में उन्हें छोटे बजट की फिल्मों में काम करना पड़ा।