Header Ads

लड़की ने कपड़े फाड़ लगाया था ये आरोप, लड़के ने लेटर लिख उठा लिया ऐसा कदम


युवक ने मोहल्ले की लड़की की शादी तुड़वाने के आरोप में पुलिस की ओर से थाने ले जाने की वजह से तंग होकर घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। घटना स्थल से पुलिस को नवदीप के हाथों रोमन शब्दों में लिखे हुए दो सुसाइड नोट भी मिले हैं। पहले नोट में लिखा है कि मेरी फैमिली कभी थाने नहीं गई थी। शादी टूटने वाली लड़की की वजह से मेरी फैमिली को यह दिन देखने पड़े हैं। मैं परेशान होकर अपनी मर्जी से सुसाइड की कोशिश कर रहा हूं।

- 6 जुलाई को निशु सूरी की शादी होनी थी। लेकिन किसी ने फोन कर ससुराल वालों को उसके खिलाफ भड़का दिया, जिससे शादी टूट गई।
- गुस्से से भड़की निशु ने 1 जुलाई को नवदीप के घर के बाहर चौक में खूब हंगामा किया। शोर मचाते हुए उसने अपने कपड़े तक फाड़ लिए।
- निशु का आरोप था कि नवदीप ने ही ससुराल में फोन किया है लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था।
- लड़की के परिजनों ने नवदीप के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। कहा कि शादी टूटने से उनका पांच लाख का नुकसान हुआ है, जिसे उन लोगों ने नवदीप को देने को कहा।
- शिकायत के आधार पर पुलिस नवदीप और उसके दोस्त अजय सहगल को थाने ले गई।
- मृतक के भाई का आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस उसके भाई को सरेबाजार पीटते हुए थाने ले गई थी, जिसको लेकर वह काफी शर्मसार था।
फैमिली ने कहा था दोषी होगा तो हम खुद पेश करेंगे
- फैमिली ने कहा सोमवार को नवदीप वर्मा, फैमिली व मोहल्ला निवासी थाना सिटी के एसएचओ को मिले थे।
- मोहल्ला निवासियों ने सफाई दी थी नवदीप बेकसूर है। शादी तुडवाने में उसका कोई हाथ नहीं है।
- कसूर निकला तो वह नवदीप को खुद पेश करेंगे। उन्होंने पुलिस को एक थानेदार के पैसे मांगने की बात भी कही थी लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया।
- मौत से गुस्साए फैमिली ने लाश को सड़क पर रखकर सिविल अस्पताल के बाहर आधा घंटा पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
- मृतक के फैमिली ने आरोप लगाया कि एक थानेदार 50 हजार रुपए, जबकि लड़की का फैमिली 5 लाख रुपए शादी का खर्च मांग रहा था। इनसे परेशान होकर ही नवदीप ने खुदकुशी की है।
- जाम को देख डीएसपी सब डिवीजन गुरमीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उनके आश्वासन पर धरना उठ गया।

डीजे का काम करता था नवदीप

- मृतक नवदीप वर्मा डीजे लगाने और शादी समारोह और अन्य धार्मिक समागम के मौके शहर में लाइटें लगाने का काम करता था।
- शहर में उसका इतना काम था कि कई कई दिन पहले बुकिंग करानी पड़ती थी।
- वो पहले अकेला इस काम में था लेकिन अब उसके भाई भी काम में उसका साथ देते थे।
पांच लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप
- थाना सिटी एसएचओ जतिंदर जीत सिंह ने कहा कि नवदीप वर्मा को आत्महत्या पर मजबूर करने के आरोप में लड़की निशु, उसकी मां केशो, बहन दीप्ति, जीजा संदीप सूद और एक अन्य के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
- एसएसपी संदीप शर्मा ने कहा कि नवदीप वर्मा के फैमिली को ऐसा लग रहा है कि उससे किसी पुलिस थानेदार ने पैसे मांगे थे तो वह अपनी लिखित शिकायत करें।
- उन्होंने मामले की जांच डीएसपी सब डिवीजन गुरमीत सिंह को सौंप दी है। वह जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
- जांच दौरान यदि कोई आरोपी पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।