मोटी पत्नी को दुबली करने खिलाई दवा, रिएक्शन होते ही पति ने किया बदनाम
पंजाब के मोगा में एक पति ने अपनी हेल्जी पत्नी को दुबली करने कोई दवाई खिला दी। दवा के रिएक्शन के बाद पत्नी की हालत खराब होने लगी तलाक का आवेदन लगा दिया। इतना ही नहीं, पीड़ित महिला को बदनाम करने के लिए उसके आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर भी डाल दी। महिला ने वूमेन सेल की इंचार्ज और उसकी सहायक पर कपड़े उठाकर शरीर देखने का आरोप लगाया।
- यहां के गांव लंडेके निवासी मनप्रीत कौर ने बताया कि उसकी शादी 2 सितंबर 2016 को राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी गुरविंदर सिंह के साथ हुई थी। पति दिल्ली में मोबाइल रिपेयर का काम करता है। पिता हरजीवन सिंह ने सवा सात लाख रुपए खर्च करके शादी की थी। शादी के बच्चे नह नहीं हुए।
- विवाहिता का आरोप है कि शादी के तीन-चार महीने बाद से उसे पति ने मोटी होने के चलते शहर के आयुर्वेदिक डॉक्टर से पतले होने की दवा लाकर दी। इसे खाने के बाद उसके शरीर पर दाग पड़ने शुरू हो गए। उसके पति ने उससे कहा कि शरीर पर कुष्ठ रोग होने के चलते वह तलाक लेना चाहता है।
समझोते के बाद रहने लगे थे अलग
आठ फरवरी 2017 को वह सुसराल वालों के जुल्म से तंग आकर मायके आकर रहने लगी। दोनों पक्षों में पंचायतें हुईं। दोनों ने एक-दूसरे से अलग रहने का फैसला करते हुए दो लाख 65 हजार रुपए में समझौता कर लिया। वहीं पति ने तीन महीने पहले अदालत में तलाक के लिए आवेदन लगा दिया। इसी बीच उसके पति ने बदनाम करने के लिए उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें गलत शब्दावली का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया (फेसबुक वाट्सअप ) डाल दीं। उसे जानकारी मिली तो 8 अप्रैल 2017 को एसएसपी को शिकायत दी।
वूमेन सेल में गया मामला
आठ मई 2017 को साइबर क्राइम मोहाली कार्यालय में जाकर सोशल मीडिया पर उसके बारे में जो कुछ लिखा तस्वीरें डाली जा रही थी उसकी लिखित शिकायत दी। साइबर क्राइम विभाग द्वारा मामले की जांच मोगा वूमेन सेल को सौंपी गई। वूमेन सेल में आज दोनों पक्षों को बुलाया गया था। वूमेन सेल की इंचार्ज द्वारा अपने कार्यालय से सभी को बाहर निकालकर अपनी सहयोगी महिला मुलाजिम की मौजूदगी में उसके कपड़े ऊपर उठाकर शरीर देखा गया। जबकि कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। जबकि उसका कंट्रोल एसएसपी कार्यालय में है। जहां एसएसपी अपने कार्यालय में बैठकर सीसीटीवी कैमरों के जरिए सभी मुलाजिमों पर नजर रखते हैं।
पति बोला- सभी आरोप झूठे हैं
गुरविंदर सिंह का कहना है कि आरोप झूठे हैं। सोशल मीडिया पर उसकी पत्नी के खिलाफ जो कुछ डाला जा रहा है, वह उसकी फेसबुक आईडी हैक करके किया जा रहा है। दोनों पक्षों में समझौते के बाद दो लाख 65 हजार रुपए उनको लड़की पक्ष को लौटाने थे, जबकि एक लाख 65 हजार रुपए वे दे चुके है।


Post a Comment