Header Ads

कभी इन जगहों पर हंसते-खेलते थे लोग, अब हो गया है ऐसा हाल


कहते हैं कि किसी जगह की रौनक रहने वालों से ही होती है। लोग ही न हों, तो किसी भी चमक-दमक का कोई मतलब नहीं रह जाता है। दुनिया की कुछ जगहें इस बात की मिसाल हैं। ये वे प्लेसेस हैं, जहां इंसानों ने रहना छोड़ दिया या इनकी खोज-खबर लेनी बंद कर दी। इनमें शानो-शौकत भरे थिएटर से लेकर गांव तक शामिल हैं।

-कभी इन जगहों पर लोगों का जमावड़ा होता था, लेकिन फिर इन्हें भुला दिया गया। फिर नेचर का इन पर फिर से कब्जा हो गया और धीरे-धीरे इनकी ऐसी हालत हो गई।

-फोटोग्राफर मैथ्यू ग्रोकुट ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में स्थित ऐसी जगहों की तस्वीरें खींची हैं और उन्हें अपनी पुस्तक एबेंडंड : द मोस्ट ब्यूटीफुल एंड फॉरगॉटन प्लेसेस अराउंड द वर्ल्ड में शामिल किया है। (192) पेज की यह किताब 27 जुलाई को मार्केट में आने वाली है।

-ऊपर की तस्वीर चीन के झोउशान स्थित शेंगशान आईलैंड के गांव की है। इस वीरान गांव में घरों पर इस तरह काई जम चुकी है कि वे बड़े डरावने नजर आ रहे हैं।