Header Ads

शेर-बाघ जैसे जानवरों के लिए 'नर्क' जैसा है ये Zoo, ऐसी हो गई है हालत


इंडोनेशिया का 'द सुराबाया जू' जानवरों के लिए नर्क से कम नहीं है। इस जू के अंदर शेर-बाघ, हाथी और जिराफ जैसे कई जीव हैं, लेकिन इनकी हालत बद से बदतर होती जा रही है। जू में इन जानवरों को न तो अच्छे से खाना दिया जाता है और न ही इलाज और साफ-सफाई की सुविधा है। ऐसे में ये भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर मरने को मजबूर हैं।

अमूमन किसी भी चिड़ियाघर में जानवरों की सुख-सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाता है, लेकिन 'द सुराबाया जू' इससे बिल्कुल उलट है। यहां हर महीने लगभग 25 जानवरों की मौत हो जाती है, क्योंकि इन्हें तरह-तरह की यातनाओं का सामना करना पड़ता है। बता दें कि साल 2012 में एक शेर पिंजरे के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला था।
हालांकि, जानवरों के बदतर हालात को देखते हुए सी4लाइफ संस्था ने इस जू को बंद करने के लिए एक ऑनलाइन पिटीशन फाइल किया था, लेकिन इसके बावजूद इसे अभी तक बंद नहीं किया गया है। आज भी सैकड़ों जानवर इस जू के अंदर कैद हैं और उनके हालात बेहद ही दयनीय है। बता दें कि ये इंडोनेशिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर है।