Header Ads

कभी विराट के कारण क्रिकेट छोड़ने वाले थे धवन, 6 साल तक रहे परेशान


श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने 190 रन की इनिंग खेली। कुछ दिनों पहले तक टीम में शामिल नहीं होने के कारण वो ट्रेनिंग के लिए मेलबर्न जाने का मन बना चुके थे, लेकिन मौका मिलते ही उन्होंने खुद को साबित कर दिया। गौरतलब है कि श्रीलंका टीम के लिए पहले शिखर धवन का टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ था, लेकिन मुरली विजय के चोटिल होने के कारण उन्हें जगह मिल गई। कभी बना चुके थे क्रिकेट छोड़ने का मन.

शिखर धवन ने 2004 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था, लेकिन टीम इंडिया में आने में उन्हें 6 साल का वक्त लग गया। इस दौरान धवन का अंडर 19 वर्ल्ड कप और घरेलू टूर्नामेंट में परफॉर्मेंस अच्छा रहा, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही थी।

- धवन के कोच रहे तारक सिन्हा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सिलेक्शन नहीं होने के कारण धवन क्रिकेट छोड़ने तक का मन बना चुके थे। सिन्हा के अनुसार, ‘धवन बहुत टैलेंटेड है। लगातार अच्छा खेलने के बाद भी उसे भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा था। वो काफी मायूस हो गया था। उसने लगातार अपना गेम भी इम्प्रूव किया। इस बीच कई जूनियर खिलाड़ियों, जैसे विराट कोहली जो दिल्ली टीम में उनके साथ खेले, का टीम इंडिया में सिलेक्शन होने के कारण वो काफी निराश थे।’

- कोच के अनुसार, ‘वो मुझे पूछता था कि मैं अच्छा क्रिकेट खेल लेता हूं फिर भी टीम में सिलेक्ट क्यों नहीं हो रहा। उस समय मैंने उसे बहुत प्रोत्साहित किया और लगातार समझाया कि उसकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी।’

- 2003-04 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में धवन मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। उन्होंने 84 से ज्यादा के एवरेज से 505 रन बनाए थे। इसके बाद ही उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका मिला था।


 शिखर धवन न सिर्फ उम्र बल्कि क्रिकेट में भी विराट से सीनियर हैं। धवन ने 2003-04 में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला था, जबकि विराट ने 2008 में।

- 2008 में विराट की कप्तानी वाली अंडर 19 टीम वर्ल्ड चैम्पियन बनी थी और इसके कुछ समय बाद ही विराट को टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू का मौका मिल गया था।

- वहीं, धवन को लगातार अच्छी परफॉर्मेंस के बाद काफी इंतजार करना पड़ा। धवन ने अक्टूबर, 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया।

- इसके बाद विराट ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया, जबकि धवन को ये मौका मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिला था।