चर्च में कराया था ऐसा ब्राइडल फोटोशूट, अब मॉडल को जाना पड़ सकता है जेल
रूस में एक मॉडल ने एक पुराने चर्च में ब्राइडल फोटोशूट कराया था। अब उस पर तीन साल के लिए जेल जाने का खतरा मंडरा रहा है।
रूस में एक मॉडल ने एक पुराने चर्च में ब्राइडल फोटोशूट कराया था। अब उस पर तीन साल के लिए जेल जाने का खतरा मंडरा रहा है। चर्च ने उस पर अश्लील कपड़ों में फोटोशूट करवाकर चर्च की पवित्रता भंग करने का आरोप लगाया है। ऐसे मामलों में रूस में बहुत कड़े कानून हैं। मॉडल ने एक वेडिंग मैग्जीन के लिए तस्वीरें खिंचाई थीं। अब मॉडल के साथ-साथ फाेटोग्राफर और मैग्जीन के एडिटर को भी जेल हो सकती है।ये है मामला...
-कसेनिया कलुगिना नामक 23 साल की मॉडल ने तातरस्तान रीजन के एक पुराने चर्च में ब्राइडल फोटोशूट कराया था। इस दौरान उन्होंने ट्रांसपेरेंट ड्रेस और रिवीलिंग लांजरी पहन रखी थी।
-इस मुस्लिम बहुल क्षेत्र में यह चर्च रूसी क्रांति के पहले का है और बहुत जर्जर हो चुका है। हालांकि अब भी यहां कभी-कभार प्रार्थना और धार्मिक गतिविधियां होती हैं।
-चर्च का कहना है कि कसेनिया ने बिना सिर ढंके और अर्द्धनग्न हालत में चर्च की इमारत में फोटो खिंचवाकर इसकी पवित्रता भंग की है। इस बारे में फादर व्लादिमीर का कहना है कि चर्च एक्टिव है या नहीं या टूटा-फूटा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मॉडल का कृत्य अस्वीकार्य है।
-एक बिलीवर यारोस्लाव इवानोव का कहना है कि महिला को सजा मिलनी चाहिए, मैग्जीन को बंद करवा देना चाहिए और चर्च का पुनर्निर्माण होना चाहिए।
-हालांकि मैग्जीन 'सोवेत डा लियुबोव' ने 1897 में बने इस चर्च में फोटोशूट के लिए माफी मांग ली है।
-बहरहाल, कसेनिया ने इस महीने की शुरुआत में अपनी शादी चर्च के बजाय जंगल में की थी।


Post a Comment