पहले 4 घंटे इंतजार कराया, अब कपिल ने की 'मुबारकां' की टीम के साथ शूटिंग
हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर अनिल कपूर, अर्जुन कपूर और इलियाना डिक्रूज अपकमिंग फिल्म 'मुबारकां' के प्रमोशन के लिए पहुंचे। सामने आईं न्यू एपिसोड की फोटोज में अनिल सेट पर सुमोना चक्रवर्ती के साथ डांस करते नजर आए। तो वहीं भारती सिंह ने माधुरी दीक्षित और कीकू शारदा ने अनिल कपूर बनकर 'धक-धक' सॉन्ग पर परफॉर्म करते हुए टीम को एंटरटेन किया। 4 घंटे इंतजार के बाद लौटी थी फिल्म की टीम...
- पहले भी बुधवार को फिल्म 'मुबारकां' की स्टारकास्ट अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज और अथिया शेट्टी 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंची थी।
- इस दौरान टीम को चार घंटे इंतजार करने के बावजूद बगैर शूटिंग ही लौटना पड़ा था।
- शूटिंग न होने का कारण कपिल की तबीयत खराब होना बताया गया था।
- खुद कपिल ने अपनी तबीयत खराब होने के बारे में 'मुबारकां' की टीम को बताते हुए फिर कभी इस एपिसोड की शूटिंग करेंगे।
- ऐसे में 'मुबारकां' की टीम कृष्णा अभिषेक के शो 'ड्रामा कंपनी' के सेट पर चले गए थे।
इन कारण से बंद हो सकता है शो
- खबरें हैं कि 'द कपिल शर्मा शो' जल्द बंद हो सकता है।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनी टीवी कपिल शर्मा के साथ कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करने के मूड में नहीं है। इसकी वजह शो की लगातार गिरती टीआरपी बताई जा रही है।
- रिपोर्ट्स की मानें तो चैनल के साथ कपिल का कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल 2017 में पूरा हो चुका है। लेकिन तीन महीने बाद भी चैनल और कपिल के बीच किसी तरह की डील नहीं हुई है।
- बता दें, शो के बंद होने की एक अहम वजह कपिल की सेहत का खराब होना भी मानी जा रही है। पिछले एक-डेढ़ महीने में कपिल तीन बार सेट पर बेहोश हो चुके हैं।


Post a Comment