क्या कृष्णा के साथ करेंगी काम? जवाब में यह बोलीं कपिल की कलीग सुमोना
कॉमेडियन कपिल शर्मा की कलीग सुमोना चक्रवर्ती का कहना है कि वे कृष्णा अभिषेक के साथ काम नहीं करेंगी। एक एजेंसी से बातचीत में सुमोना ने कहा, "मैंने पहले भी उनके साथ काम नहीं किया है और अब भी नहीं करूंगी।" दरअसल, कपिल का शो छोड़ चुके अली कृष्णा अभिषेक के साथ उनके शो 'ड्रामा कंपनी' में नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर सुमोना से पूछा गया था कि क्या कभी वे भी ऐसा कर सकती हैं।क्या बंद हो रहा है कपिल का शो
जब यह सवाल सुमोना से किया गया कि क्या कपिल शर्मा का शो ऑफएयर होने वाला है तो उन्होंने कहा, "नहीं, ऐसा नहीं है। मैं इसी शो की शूटिंग में व्यस्त हूं।"
सुनील ग्रोवर को मिस करती हैं सुमोना
- इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया टूर से लौटते वक्त कपिल शर्मा का सुनील ग्रोवर से झगड़ा हुआ था। इसके बाद सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया। जब एक इंटरव्यू के दौरान सुमोना से सुनील की गैरमौजूदगी के बारे में पूछा गया कि क्या वे उन्हें मिस करती हैं?
- जवाब में सुमोना ने कहा, "सुनील बहुत बच्चे इंसान है और यकीनन मैं उन्हें मिस करती हूं। जब आप किसी एक शख्स के साथ 3-4 साल काम कर लेते हैं तो उससे आपकी बॉन्डिंग अच्छी हो जाती है। लेकिन यह भी कहना चाहूंगी कि एक शो कभी नहीं रुकता। वह चलता रहता है।"
- बता दें कि 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में कपिल शर्मा की बीवी का रोल करने के बाद 'द कपिल शर्मा शो' में सुमोना डॉ. मशहूर गुलाटी (सुनील ग्रोवर, जो शो छोड़ चुके हैं) की बेटी और कप्पू (कपिल शर्मा) की चाइल्डहुड फ्रेंड का रोल कर रही हैं।
- सुमोना को जल्दी ही कलर्स के शो 'देव' में भी देखा जाएगा।

Post a Comment