शादी में खर्च किए 25 लाख, 3 महीने बाद सामने आया पति का 2 झूठ
.ताजनगरी के थाना मलपुरा में तैनात एक हेड कांस्टेबल पर धोखा देकर बेटे की दूसरी शादी करने का आरोप लगा है। यह आरोप उसकी बहू ने लगाया है। मामला महिला थाने में है। अब पीड़िता ने एसपी सिटी से शिकायत की है।
शादी में खर्च किए 25 लाख रुपए, 3 महीने बाद पता चला पति का 2 झूठ
- मामला फिरोजाबाद की रहने वाली बबली यादव का है। उसकी शादी 11 मई 2015 को शिकोहाबाद निवासी गौरव यादव पुत्र उमेश चन्द्र से हुई थी।
- शादी के समय ससुर उमेश ने बताया था कि बेटा दिल्ली के अपोलो अस्पताल में डॉक्टर है।
- बबली के मुताबिक, ''परिजनों ने 15 लाख नगद और शादी में कुल 25 लाख रुपया खर्च किया था।''
- ''शादी के तीन महीने बाद मुझे पति के किसी और महिला से रिलेशन होने का पता चला। जब मैंने विरोध किया तो पंचायत बैठी। ससुर और पति मुझसे आरोपों का सबूत मांगने लगे।''
- ''इसी बीच मुझे पता चला कि गौरव डॉक्टर न होकर दिल्ली की एक कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव है।''
- ''16 दिसंबर 2016 को गलती से मैंने गौरव का फोन रिसीव कर लिया। इसके बाद मुझे गौरव की दूसरी पत्नी और उसके 2 बच्चे होने का पता चला।''
हांथ लगी पहली पत्नी की फोटो, विरोध करने पर होती थी पिटाई
- बबली के मुताबिक, मुझे फरवरी 2017 को पति और उसकी पहली पत्नी की कुछ तस्वीरें मिल गईं। इसका विरोध किया तो सभी लोगों ने बुरी तरह के मुझे मारा पीटा। 17 मार्च 2015 को मैंने पति और ससुर के खिलाफ धोखाधड़ी, दहेज का मुकदमा महिला थाने में दर्ज करवाया।''
- ''ससुर पुलिस में हैं, इस वजह से मुकदमें में सबूत होने के बाद भी जांच बिठा दी गई।''
- ''3 महीने बीत जाने के बाद भी जांच पूरी नहीं हो पाई। इस दौरान गौरव ने घर पहुंच कर जान से मारने की नीयत से मुझपर फायरिंग कर दी। इस पर मुकदमा दर्ज हुआ और गौरव जेल गया, जेल से 21 जून को उसे जमानत मिल गई।''
एसपी से लगाई गुहार
- गुरुवार को पीड़िता एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह के पास पहुंचकर आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया, ''महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसकी जांच की जा रही थी। हमने महिला थाने को जल्द जांच पूरी कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।


Post a Comment