Header Ads

11 साल बाद मां बनी थी महिला, लेकिन कुदरत ने खेला दिल दहलाने वाला खेल

सिंगापुर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, 11 साल के इंतजार के बाद एक कपल मां-बाप बना था। लेकिन, महिला के साथ कुदरत ने ऐसा खेल खेला कि वो कोमा में पहुंच गई और अब उसे लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ गई है।

एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में उसके भाई ने बताया कि उसकी 36 साल की बहन करीब 11 साल बाद मां बनी थी। हालांकि, उसने अपनी बहन के नाम का खुलासा नहीं किया। शख्स ने बताया 'उसकी बहन को अचानक काफी तेज बुखार आ गया और उल्टी भी होने लगी'। उसका कहना था कि पहले हमें लगा कि कोई साधारण फ्लू होगा,

जिसके कारण ऐसा हो रहा है। हमलोग तुरंत उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर काफी हाई है और हर्ट बीट भी सामान्य से कम था। महिला की हालत बिगड़ता देख डॉक्टर्स ने उन्हें वुमन्स एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। डॉक्टर ने जब उनका चेकअप किया तो महिला को तुरंत सीजेरियन ऑपरेशन कर डिलिवरी कराने की सलाह दी नहीं तो बच्चे की जान को खतरा हो सकता था। डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर महिला की डिलिवरी कर दिया और करीब 800 ग्राम का प्रीमैच्योर बच्ची का जन्म हुआ।

बच्ची की हालत इतनी नाजुक थी कि उसे नवजात इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) में रखा गया। शख्स ने बताया कि डिलिवरी के बाद दिनभर उसकी बहन सही थी, लेकिन शाम के वक्त बात करते-करते अचानक वो शांत हो गई और कोमा में चली गई।

शख्स ने यह भी खुलासा किया कि उसकी बहन हेपेटाइटिस बी से भी ग्रसित थी, लेकिन प्रेग्नेंसी से पहले वो काफी स्वस्थ थी। बाद में डॉक्टर्स ने बताया कि बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण उसका लीवर फेल हो गया और उसे तुरंत लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत है। फिलहाल मां और बेटी दोनों ही अस्पताल में भर्ती हैं।