पति को मार सूटकेस में किया था बंद, अब बोली जेल में होता है सेक्सुअल हैरेसमेंट
मोहाली के बहुचर्चित एकम हत्याकांड की मुख्य आरोपी सीरत कौर ढिल्लों ने जेल सुपरीटेंडेंट पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। सीरत ने जज को दी शिकायत में कहा है कि जेल सुपरीटेंडेंट उसे प्रताड़ित करते हैं और उस पर भद्दे कमेंट करते हैं। विरोध करने पर धमकाते हैं। ये है
- सीरत के वकील के मुताबिक, प्रताड़ना की खबर सबसे पहले सीरत ने जेल से फोन कर एडीजीपी गौरव यादव को दी। इसके बाद सीरत के वकील डीजीपी से मिले और लिखित में शिकायत दर्ज कराई।
- सीरत ने शिकायत में कहा कि नाभा जेल सुपरिंटेंडेंट करन जीत सिंह संधू ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाया और फिर वॉर्डन को जाने के लिए कह दिया। इसके बाद वह सेक्सुअली प्रताड़ित करने लगा और उसका दुपट्टा भी खींच दिया।
- इस मामले में एक पैनल गठित की गई है जो चार दिन में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। वहीं, आरोपी जेल सुपरीटेंडेंट ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
- गौरतलब है कि मोहाली की रहने वाली सीरत पर आरोप है कि इसने अपने पति का कत्ल करने के बाद उसकी लाश को सूटकेस में बंद कर दिया था।
- इससे पहले कि वह लाश को कहीं दफन कर देती उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
भाई के दोस्त से दोस्ती, पति को मारकर सूटकेस में पेक किया
- मोहाली के फेज-3बी-1 की कोठी नंबर -116 के बाहर 19 मार्च को सूटकेस में एक लाश मिली थी। लाश थी इसी कोठी में 15 दिन पहले किराए पर रहने वाले एकम ढिल्लों की थी।
- इसमें हैरान करने वाली बात यह थी कि 6 फुट साढ़े 3 इंज के एकम की लाश 2 बाय ढाई फुट के सूटकेस में डालकर उसकी बीबी सीरत ही ठिकाने लगाने जा रही थी।
- इस सूटकेस को कार में रखना सीरत के लिए अकेले मुमकिन नहीं था। उसने बाहर खड़े ऑटो ड्राइवर की मदद ली।
- ऑटो ड्राइवर के हाथ में खून लगा तो उसने शोर मचाया और पुलिस बुला ली। इसके बाद सीरत सूटकेस छोड़कर भाग गई।
मर्डर के पीछे लव ट्राईएंगल...
- कत्ल के पीछे लव ट्राईएंगल बताया जा रहा है। सीरत की दोस्ती अपने भाई विनय प्रताप बराड़ के दोस्त से थी।
- इसी चक्कर में सीरत ने विनय और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटा दिया।
- एकम के कत्ल की प्लानिंग हो रही है, इसकी जानकारी सीरत की मां जसविंदर कौर को भी थी।
- इसलिए पुलिस ने एफआईआर में सीरत, भाई विनय, उसके दोस्त और जसविंदर कौर के खिलाफ केस दर्ज किया है।


Post a Comment