Header Ads

कभी घर से बाहर निकलने पर छुपाती थी मुंह, अब इस महिला ने किया कुछ ऐसा


इंग्लैंड के श्रॉपशायर की रहने वाली 18 साल की लड़की एक समय जब भी घर से बाहर निकलती थी, तो अपना असली चेहरा लोगों से छिपाकर रखती थी। लेकिन आज वो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं और सुर्खियों में बनी हुई है।

एक वेबसाइट के मुताबिक, इस महिला का नाम है एम्मा पोलार्ड और वह एक कॉलेज स्टूडेंट है। यह लड़की चेहरे पर दाग-धब्बों की वजह से दुनिया की नजरों से छुपकर रहना चाहती थी। इसीलिए, ज्यादातर समय वो घर के अंदर ही रहती थी। लेकिन, जब भी उसे घर से बाहर निकलना पड़ता था तो चेहरे पर काफी मेकअप कर लेती थी। लोगों ने दाग-धब्बों को दूर करने के लिए कई सजेशन दिए, लेकिन कुछ भी फायदा नहीं है। इतना ही नहीं, मार्केट में उपलब्ध सारे लोशन और क्रीम उसने ट्राई कर लिए फिर भी कुछ फायदा नहीं हुआ। फिर एक दिन किसी ने उसे एक चिकित्सक के बारे में बताया और उससे मिलने की सलाह दी। चिकित्सक ने उसे कुछ टैबलेट दिए और धीरे-धीरे उसके दाद-धब्बे गायब होने शुरू हो गए।
बन गई ब्यूटी क्वीन
जैसे-जैसे चेहरे के दाग-धब्बे गायब होने लगे एम्मा का कॉन्फिडेंस बढ़ने लगा। उसका चेहरा इस कदर बदल गया कि उसने मिस श्रॉपशायर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और विजेता बन गई। इतना ही नहीं अगले महीने होने वाले मिस इंग्लैंड प्रतियोगिता में वो हिस्सा लेने जा रही है। वहीं, एम्मा का कहना है कि इस बदलाव को देखकर सब हैरान हैं और मैं भी शीशे में जब अपने चेहरे को देखती हूं तो यकीन नहीं कर पाती। उसका कहना था कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ब्यूटी प्रतियोगिता में हिस्सा लूंगी। लेकिन अब मैं पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती हूं।अपने नये चेहरे को देखने के बाद मैं बहुत खुश हूं।