Header Ads

GST सेल का आखिरी दिन, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा 65% तक डिस्काउंट


ई-कॉमर्स कंपनी शॉपक्लूज प्री-GST सेल लेकर आई है। इस सेल में स्मार्टफोन पर 70% तक का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी यूजर के पास प्रीमियम या मिड रेंज वाले स्मार्टफोन लो बजट में खरीदने का लास्ट मौका है। बता दें कि आज रात 12 बजे के बाद देश में GST लागू हो जाएगा। जिसके बाद कई चीजें सस्ती तो कई महंगी भी हो जाएंगी। ऐसे सेल का फायदा लेने के लिए यूजर को आज ही स्मार्टफोन खरीदना होगा।

- इस सेल में यूजर को कैश ऑन डिलिवरी (COD) का भी ऑप्शन मिलेगा।
- यानी फोन की डिलिवरी लेने के बाद पेमेंट कर सकते हैं।
- इसके शॉपक्लूज इन फोन पर फ्री-शिपिंग भी दे रही है।
- कंपनी 7 से 9 दिन के अंदर यूजर को डिलिवरी देगी।
- यूजर क्रेडिट, डेबिट कार्ड के साथ नेट बैंकिंग से भी पेमेंट कर सकता है।