हेलिकॉप्टर से पहुंचा था NRI दूल्हा, हुआ कुछ ऐसा कार से विदा हुई दुल्हन
इटली का एक बिजनेसमैन शाही अंदाज में शादी करवाने दिल्ली से हेलिकॉप्टर से आया। डोली के वक्त तकनीकी कारणों से यह हेलीकाॅप्टर उड़ान नहीं भर पाया। इस कारण दूल्हे को दुल्हन लेकर अपने पास के ही गांव नारंगपुर में गाड़ी पर पहुंचना पड़ा। अब यह हेलिकॉप्टर मंगलवार को यहां से रवाना होगा। अब यह हेलीकाप्टर पैलेस के पंडाल में ही खड़ा हुआ है। जहां सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात की गई है।
दूल्हा दिल्ली से आठ लाख रुपए में हेलिकाॅप्टर किराए पर लेकर ससुराल अकबरपुर पहुंचा था।
- वहां से आनंद कारज करने के बाद दूल्हा-दुल्हन सुभानपुर के भंडाल पैलेस में हेलिकाॅप्टर पर तो पहुंच गया लेकिन वापसी पर उनका यह सपना पूरा हो सका।
कपूरथलाके नारंगपुर का मनप्रीत सिंह परिवार सहित इटली में बसा हुआ है। वहां उनके परिवार का बिजनेस है।
- मनप्रीत की अकबरपुर की मनप्रीत कौर के साथ सगाई हो चुकी थी। 1 जनवरी को दोनों की शादी थी। शादी लड़की के ही गांव अकबरपुर में होनी थी।

Post a Comment