इस फिल्म में बौने दिखेंगे शाहरुख, रियल लाइफ में ये सेलेब्स भी दिखते हैं ऐसे
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जीरो' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म के टीजर में शाहरुख पार्टी में कच्छे-बनियान में डांस करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के अलावा अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी। इस फिल्म में फैन्स को शाहरुख का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिलेगा। दरअसल इस फिल्म शाहरुख बौने के रोल में नजर आएंगे। फिल्म को डायरेक्टर आनंद एल रॉय डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी। शाहरुख तो फिल्म में बौने का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो असल जिंदगी में बौने हैं। आज आपको इस पैकेज में ऐसे ही सेलेब्स से मिलवाने जा रहे हैं।
3.5 फीट के लिलीपुट ने कई बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही टीवी सीरियलों में भी काम किया है। लिलीपुट ने 'बंटी और बबली', 'स्वर्ग', 'आंटी नंबर वन', 'कभी तुम कभी हम' सहित कई फिल्मों में काम किया है। वहीं, उन्होंने टीवी सीरियल 'देख भाई देख', 'मानो या ना मानो', 'CID','अदालत' सहित अन्य में काम किया है।

Post a Comment