आधार के बारे में ऐसी जानकारियां जो शायद ही आपको पता हो, नहीं जानेंगे तो मुसीबत झेलेंगे
हम आपको बता रहे हैं आधार कार्ड के बारे में कुछ ऐसी जानकारियां जो शायद ही आपको पता हो।
आधार कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह जानकारियां जाननी बेहद जरूरी हैं। यूआईडीएआई और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे अनिवार्य कर दिया है।
पहला ये कि आपने भले ही अपना बैंक खाता आधार आईडी देकर खुलवाया हो, लेकिन 31मार्च से पहले उसमें आधार कार्ड नंबर से दोबारा लिंक कराना जरूरी है। एक निश्चित समय तक खाता आधार से लिंक न होने पर बंद भी हो सकता है। दूसरी ओर खाते को आधार से जोड़ने के लिए कई बैंकों की वेबसाइट पर भी सुविधा दी जा रही है।
दूसरा ये कि, अभी तक बैंक खाता खुलवाने के लिए आधार अनिवार्य था, लेकिन अब बैंक खाता बंद करने के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। अगर इस समय आधार कार्ड जमा नहीं कराया तो आपका एकाउंट बंद नहीं किया जाएगा।
तीसरा ये कि, यूआईडीएआई ने अपनी बेबसाइट uidai.gov.in पर आधार के मिसयूज का इस्तेमाल होने को लेकर नया ऑपशन दिया है। इससे आप जान सकेंगे कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है।
वहीं आपको बता दें कि अब सरकार ने आधार को बैंक एकाउंट, इंश्योरेंस पॉलिसी, राशनकार्ड, मोबाइल आदि से लिंक करने की तिथि को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है।

Post a Comment