हार का नहीं दिखा गम, दूसरा टेस्ट से पहले यूं एन्जॉय करते दिखे इंडियन क्रिकेटर्स
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 13 जनवरी से सेन्चुरियन में खेलना है। विराट और टीम के बाकी प्लेयर्स जोहानिसबर्ग पहुंचे। टीम अब यहीं रहेगी। सेन्चुरियन टेस्ट के लिए वो रोज रोड ट्रैवल करेगी। वहीं, तीसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग में ही होना है। इस दौरान विराट, हार्दिक पंड्या और केएल राहुल की फ्लाइट और फिर रेस्टोरेंट में एन्जॉय करते हुए कई फोटोज सामने आईं। विराट ने ये फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कीं तो फैन्स ने नसीहत दे डाली कि अपने खेल पर ध्यान दो। गौरतलब है कि केपटाउन में हुए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 72 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
- केपटाउन टेस्ट चार दिन में खत्म हो गया, जबकि खेल सिर्फ तीन दिन का हुआ था। तीसरा दिन पूरी तरह से बारिश में धुल गया था। यहां टीम के टॉप 5 बैट्समैन दोनों इनिंग में फ्लॉप रहे थे।

Post a Comment