Header Ads

आर्मी डे के लिए परेड रिहर्सल पर हेलिकॉप्टर की रस्सी टूटने से तीन जवान घायल


15 जनवरी को आर्मी डे मानाने के लिए भातुय सेना अपना दम ख़म दिखाने को तैयार है. आपको बता दे की इस दिन भारतीय सेना खास परेड निकाली जाती है. तैयारियों में जुटे जवानों के साथ हादसा हो गया.

 ध्रुव हेलिकॉप्टर से उतरने की रिहर्सल के दौरान तीन जवान अचानक ऊपर से नीचे गिर गए. हालांकि सेना के अधिकारियों ने गहरी चोट लगने से इंकार किया है. जवानों के रिहर्सल का वीडियो सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि एक जवान नीचे गिर जाता है.

भारत में हर वर्ष 15 जनवरी को भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के सम्मान में मनाया जाता है. इस दिन उन्होंने उन्होंने 15 जनवरी 1949 को ब्रिटिश राज के समय के भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर (कमांडर इन चीफ़, भारत) जनरल रॉय बुचर से यह पदभार ग्रहण किया था.

 यह दिन सैन्य परेडों, सैन्य प्रदर्शनियों व अन्य आधिकारिक कार्यक्रमों के साथ नई दिल्ली व सभी सेना मुख्यालयों में मनाया जाता है. भारतीय सेना इस दिन परेड और हथियारों के प्रदर्शन से दुनिया को अपनी ताकत दिखाती है.