इन हाईटेक फीचर्स से लैस हुई ये एक्सप्रेस ट्रेन
नए साल की शुरुआत के मौके पर भारतीय रेल ने कानपुर की जनता को एक आरामदायक तोहफा दिया है। रेलवे ने कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों को सफर के दौरान प्लेन जैसी सुविधाएं देने का प्रयास किया है।
बता दें कि कानपुर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को कई नई सुविधाओं से लैस करके मॉडिफाई किया गया है, जिसका लुत्फ यात्री बीते एक जनवरी से उठा रहे हैं।
वहीं, शताब्दी के पुराने डिब्बों को बिल्कुल नया कर दिया गया है। हाईटेक सुविधाओं के साथ-साथ इंटीरियर्स में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा फर्स्ट क्लास कोचेज में डोर सेंसर, टॉयलेट सेंसर, डोर मैट, (टाइम, डेट, टेंप्रेचर और स्पीड) बताने वाली डिजिटल वॉच लगी है। ये सुविधाएं प्लेन में होती हैं। इसके साथ ही सभी कोचेज में यात्रियों के बैठने वाली सीट को पहले से ज्यादा आरामदायक बनाया गया है।
हालांकि, अभी सेंसर की सुविधा फर्स्ट कोचेज में ही है। वहीं, हर कोचेज में सेंसर परफ्यूम लगा हुआ है, जो थोड़ी-थोड़ी देर पर यात्रियों को मनमोहक खुशबू देता रहेगा। इसके अलावा कोचेज में गेट के अंदर घुसते ही यात्रियों के स्वागत के लिए बोर्ड लगाया गया है। पहली बार शताब्दी के टॉयलेट को भी मॉडिफाइ किया गया है। इसमें गीले हाथों को सुखाने वाला सेंसर लगाया गया है।
इसमें नेत्रहीन यात्रियों का भी ख्याल रखा गया है। नेत्रहीन यात्रियों को सीट पहचानने के लिए सीट नंबर प्लेट को खास तरह से डिजाइन किया गया है। जिसे छूकर वो अपनी सीट का पता लगा सकते हैं।
वहीं, एक जनवरी को नॉर्दर्न रेलवे के जीएम एमसी चौहान ने इसका लोकार्पण किया है। एमसी चौहान ने बताया कि हमने शताब्दी ट्रेन का मॉडिफिकेशन किया है। श्रमशक्ति एक्सप्रेस में भी मार्च तक ऐसी सुविधा शुरू करेंगे।

Post a Comment