Header Ads

बाउंसर लगने से गिरा बैट्समैन, मदद करने की बजाय यूं चलता बना बॉलर



 विदर्भ और दिल्ली के बीच हुए रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में एक ऐसा मामला भी सामने आया, जिसने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट पर सवाल उठा दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बैट्समैन बाउंसर लगने से फील्ड पर गिर जाता है। वहीं, बॉलर और उसकी टीम के दूसरी खिलाड़ी उसे उठाने और मदद करने की बजाय वापस जाते नजर आ रहे हैं।

- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये मामला विदर्भ टीम की बैटिंग के दौरान का है। दिल्ली के बॉलर की एक खतरनाक बाउंसर बैट्समैन के कंधे के निचले हिस्से में लगी, जिससे वो तुरंत फील्ड पर गिर गया।

- बैट्समैन के गिरते ही उसके साथ खिलाड़ी ने तुरंत ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा कर मेडिकल हेल्प मांगी, लेकिन विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने उसकी मदद नहीं की।

- पहले तो बॉलर और फील्डिंग टीम के कुछ खिलाड़ी बैट्समैन की ओर बढ़े, लेकिन कुछ कदम चलने के बाद ही लौट गए। इसके काफी देरबाद अंपायर ने भी ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा कर हेल्प मांगी।

- दिल्ली के बॉलर और खिलाड़ियों की फील्ड पर इस तरह के व्यवहार पर फैन्स ने भी सवाल उठाए। इंस्टाग्राम पर कुछ फैन्स ने दिल्ली के खिलाड़ियों को सीनियर क्रिकेटर एमएस धोनी से स्पोर्ट्समैन स्पिरिट सीखने तक की नसीहत दे डाली।