तलाक की खबरों पर जूही ने तोड़ी चुप्पी, बोली-अकेली करूंगी बेटी की देखभाल
पॉपुलर टीवी शो 'कुमकुम : एक प्यारा सा बंधन' की एक्ट्रेस जूही परमार और उनके हसबैंड सचिन श्रॉफ ने हाल ही में तलाक की अर्जी दी है। दोनों ने शादी के 8 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। दोनों आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में जूही ने बताया कि उनकी लाइफ में पहले से ही सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। दोनों ने रिश्ते को सहेजने की काफी कोशिशें कीं लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।
- जूही की एक बेटी समायरा है, जिसका जन्म 2013 में हुआ। फिलहाल बेटी की कस्टडी जूही के पास ही है। उन्होंने सचिन से किसी भी तरह की एलुमिनी की डिमांड नहीं की है और खुद ही बेटी की देखभाल करेंगी।
- जूही के मुताबिक, हमने फैसला किया है कि भले ही हम अलग हों लेकिन बेटी के लिए माहौल खुशनुमा रहना चाहिए। वैसे, समायरा और सचिन का अलग होना कोई नई बात नहीं है। हम लंबे समय से अलग ही रह रहे हैं।
- एक इंटरव्यू में जूही ने बताया था कि सचिन को अक्सर भूलने की बीमारी है, जो उन्हें पसंद नहीं। वहीं दूसरी ओर सचिन ने कहा था कि जूही छोटी-छोटी बात पर जल्दी गुस्सा हो जाती हैं।
- वहीं इस मामले में जूही का कहना है कि ऐसा नहीं है कि वो जल्दी नाराज हो जाती हैं, बल्कि उन्हें बातें घुमाना नहीं आता। बता दें कि जूही बीते एक साल से पति से अलग रह रही हैं।

Post a Comment