रेलवे के इस कार्ड से टिकट बुक करने पर नहीं देने होंगे ये चार्ज, सरकार कर रही ये तैयारी
ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ाने के लिए रेलवे जल्द ही पैसेंजर्स को नई सुविधा दे सकता है। इंडियन रेलवे अपना खुद का डेबिट कार्ड लॉन्च करने की तैयारी में है। इस कार्ड को एसबीआई के सहयोग से पेश किया जाएगा। आईआरसीटीसी भी इसमें सहयोगी होगा। रेलवे के इस कार्ड का किसी भी ट्रांजेक्शन में यूज किया जा सकेगा। लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा रेल टिकट बुक करने में मिलेगा। रेल टिकट बुक करने पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।
IRCTC अभी ऑनलाइन बैंकिंग का कोई चार्ज नहीं वसूलता। टिकट बुकिंग से ही IRCTC को सबसे ज्यादा कमाई होती है। २०१५,16 की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक टोटल इनकम की 43 परसेंट कमाई IRCTC को टिकट बुकिंग से हुई। 26 परसेंट टूरिज्म से 23 परसेंट कैटरिंग से रही। रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल अधिकारियों को बैंक चार्जेस का बर्डन घटाने का निर्देश दे चुके हैं। जल्द ही इससे जुड़े नए अनाउंसमेंट IRCTC कर सकता है।
रेलवे जनवरी से मंथली लॉटरी स्कीम भी शुरू करने जा रहा है। इसमें लकी पैसेंजर्स को टिकिट बुकिंग का पूरा पैसा रिटर्न मिल जाएगा। जो पैसेंजर्स ऑनलाइन टिकिट बुक करते हैं, उनमें से ही लकी विनर्स को चुना जाएगा। इस स्कीम का पहला ड्रॉ 3 जनवरी को खुलेगा।
इसमें ऑनलाइन टिकिट बुक करवाने वाले 10 पैसेंजर्स चुने जाएंगे। चुनाव लॉटरी के जरिए होगा। इन्हें पूरा पैसा रिफंड मिलेगा। यह ड्रॉ हर महीने खुलेगा और हर माह 10 पैसेंजर्स को चुना जाएगा।

Post a Comment