Header Ads

साल के आखिरी दिन टूटा सपना के फैन्स का दिल, डांस देखने आए-मिली लाठियां


भिवानी में रविवार को नए साल की पूर्वसंध्या पर उस वक्त हालात बिगड़ते-बिगड़ते बचे, जब सपना चौधरी के नाम पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सपना के नाम से प्रोग्राम में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी, मगर सपना नहीं पहुंची तो भीड़ को बेकाबू हो गई। ये लोग आए थे सपना का डांस देखने और लौटना पड़ा लाठियां खाकर। पुलिस ने बीच में कार्यक्रम बंद करवाया व भीड़ को खदेड़ा। इस पूरी कवायद में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी व कार्यक्रम बंद होने के बाद ही पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। बार-बार दर्शक बेकाबू होते रहे व पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ये था प्रोग्राम...

- भिवानी में नव साल की पूर्वसंध्या पर नगरपरिषद के बीजेपी समर्थित चेयरमैन एवं कांग्रेस समर्थित वाइस चेयरमैन के सम्मान में कार्यक्रम का आयेाजन किया गया।


- कांग्रेस, बीजेपी व इनेलो पार्षदों की रहनुमाई में आयोजित इस बड़े नागरिक अभिनंदन समारोह मे सपना चौधरी के नाम पर उमड़ी भीड़ बेकाबू हो गई।


- दोपहर तीन बजे कार्यक्रम का समय तय किया गया था, मगर भीड़ सुबह से ही भिवानी के किरोड़ीमल पार्क में पहुंचनी शुरू हो गई थी। कार्यक्रम शुरू हुआ तो लोगों की भीड़ बढ़ती गई।


- बता दें कि बीजेपी समर्थित चेयरमैन रणसिंह व कांग्रेस समर्थित वाइस चेयरमैन मामनचंद का अभिनंदन समारोह भिवानी में सर्व समाज के बैनर तले आयोजित किया गया था। मंच पर बीजेपी, कांग्रेस व इनेलो के एमसी मौजूद थे।


- समारोह का प्रचार-प्रसार सपना चौधरी के आगमन के नाम पर किया गया था और भीड़ भी उसी हिसाब से पहुंची थी। पहले भीड़ इसी उम्मीद में देखती रही कि सपना आएगी, मगर सपना नहीं आ रही इसकी भनक चेयरमैन को लगी तो वह पहले ही निकल गए। प्रोग्राम चलता रहा व भीड़ बेकाबू होती दिखी तो पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।


- पहले बच्चों को भीड़ से बाहर निकाला गया व बाद में हुड़दंगियों को निकाला गया। लोग उग्र होते दिखे तो खुद थाना शहर प्रभारी श्रीभगवान मंच पर चढ़े व कार्यक्रम को बंद करने का ऐलान किया। कार्यक्रम बंद होते ही लोगों की भीड़ तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उसे निकाला।


- भीड़ में बड़ी तादाद में आई महिलाओं व युवाओं का कहना था कि उन्हें नहीं पता कि कार्यक्रम किसलिए किया जा रहा है, बल्कि उन्हें तो महज ये पता था कि सपना आ रही है। सपना ना आने से उन्हें मायूसी हुई है। उनका कहना था कि भीड़ को जोड़ने के लिए यह पैंतरा अपनाया गया जो गलत है।