Header Ads

जब एक विदेशी मॉडल नोटों की ड्रेस पहनकर निकली सड़कों पर, देखिये – क्या हुआ ?


शरीर पर कपड़ों की जगह नोटों की ड्रेस पहनकर जब अर्जेंटीना की मशहूर मॉडल विकी सिपोलिटाकी सडकों पर निकलीं तो हर कोई बस देखता ही रह गया।

 शरीर पर नोटों की श्रंखला और ड्रेस पर लगे हजारों नोट इस मॉडल को चर्चा का विषय बना रहे थे, वो जहाँ-जहाँ से गुजरी लोग बस उन्हें देखते रह जाते।

ऐसा इसलिए क्योंकि ये मॉडल लोगों की मदद भी करना चाहती थीं, यही वजह थी कि उन्होंने लोगों को जरुरत पड़ने पर नोट निकालने की अनुमति भी दे रखी थी।

इस मामले में मशहूर मॉडल विकी सिपोलिटाकी का कहना था कि उन्हें अब किसी बात की कमी नहीं है, इसलिए अब वो जरूरतमंद लोगों की मदद करने का सन्देश लेकर ऐसी नोटों की बनी ड्रेस पहनकर सडकों पर निकली हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर इस मॉडल की ये ड्रेस वायरल हो रही है और फेन्स कई तरह के सवाल भी इस मॉडल से पूछ रहे हैं। हालांकि कई लोगों का कहना है कि अर्जेंटीना की रहने वाली इस मॉडल ने ये ड्रेस इसलिए पहनी है ताकि वो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकें।

वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि ये मात्रा एक पब्लिसिटी स्टंट है, जो मॉडल ने सुर्खियाँ बटोरने के लिए किया है, इसका किसी की मदद से कोई लेना-देना नहीं है।