Header Ads

इस जुगाड़ से मार सकते हैं घर के सारे मच्छर, बस करना होगा ये काम



मच्छर भगाने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट और डिवाइस मौजूद हैं। इसमें मॉस्किटो कॉइल से लेकर बॉडी पर लगाने वाला ऑडोमॉस भी शामिल है। वहीं, ऑलआउट या मोर्टीन जैसे डिवाइस भी आते हैं। वैसे, मच्छर को भगाने या मारने की ऐसी कई जुगाड़ भी हैं, जिन्हें आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है। इस तरह की जुगाड़ में ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं होती। इन्हें घर पर पड़ी यूजलेस चीजों से बना सकते हैं।


कोल्डड्रिंक की यूज्ड की गई बोतल से मॉस्किटो ट्रैप बनाया जा सकता है। इस ट्रैप की खास बात है कि बोतल के अंदर एक ऐसा लिक्विड होता है जो मच्छर को अट्रैक्ट करता है। मच्छर इसके अंदर आते हैं और फंस जाते हैं। यानी वे बाहर नहीं निकल पाते और बोतल के अंदर ही मर जाते हैं।

 इन चीजों की होगी जरूरत,
1. 2.5 लीटर वाली कोल्डड्रिंक की खाली बोतल,
2. 500ml पानी,
3. आधा चम्मच शहद,
4. पैकिंग टैप चौड़ा वाला,
6. ब्राउन शुगर,
7. कैंची या पेपर नाइफ,