साउथ अफ़्रीका के सरोजिनी में खड़े विराट की ये फ़ोटो साबित करती है कि लड़का दिल से हिन्दुस्तानी है
विराट-अनुष्का अपने हनीमून के लिए साउथ अफ़्रीका में हैं. हनीमून के साथ-साथ विराट खेल भी रहे हैं. ये खेल के प्रति उनके समर्पण की एक बानगी भर है. बहुत कम लोग इस तरह से अपनी पर्सनल और प्रोफ़ेशनल लाइफ़ में बैलेंस बैठा पाते हैं.
ये तस्वीर देख रहे हैं? साउथ अफ़्रीका के सरोजिनी नगर में खड़े विराट की ये फ़ोटो ये साबित करती है ये दिल से हिन्दुस्तानी हैं.
वो भारतीय ही क्या, जो विदेश जा कर Sale में शॉपिंग और Duty Free से दारू न लेकर आया हो!


Post a Comment