27 लाख जुर्माना दो-तभी मंजूर होगा इस्तीफा, इस क्रिकेटर के सामने रखी गई शर्त
टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर पंजाब सरकार और रेलवे के बीच उलझकर रह गई हैं। कैप्टन सरकार ने उन्हें DSP तो बना दिया, लेकिन रेलवे उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं है। रेलवे का कहना है कि उन्हें नौकरी छोड़ने के लिए २७, लाख रुपए हर्जाना देना होगा, तभी इस्तीफा मंजूर होगा। तर्क है कि हरमन के साथ पांच साल का करार हुआ था, इसलिए अगर वे बीच में नौकरी छोड़ेंगी तो हर्जाना भरना होगा।
- ३.५, साल पहले हरमन रेलवे के साथ जुड़ी थीं। पिछले साल वर्ल्डकप में उनका अच्छा प्रदर्शन देखने के बाद कैप्टन सरकार ने उन्हें डीएसपी पद आॅफर किया।
- कैप्टन ने रेलवे काे भी लिखा कि हरमन को ५, साल के करार से मुक्त किया जाए, ताकि उन्हें यहां ज्वॉइनिंग करा सके। साथ ही अपॉइंटमेंट लेटर भी जारी कर दिया।
- उन्हें एक महीने में जॉइन करने को लिखा गया। लेकिन, जब रेलवे ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया तो पंजाब सरकार ने एक महीने में ज्वॉइनिंग की शर्त हटा दी और मामला सुलझने तक इंतजार करना सही समझा। दूसरी ओर, रेलवे ने हर्जाने का नोटिस जारी कर दिया।
हरमन के पिता हरमिंदर सिंह ने कहा कि जब तक रेलवे करार से छूट नहीं देती, हरमन डीएसपी पद पर जॉइन नहीं कर सकतीं। इसलिए हम रेलवे से बार-बार अपील कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि रेलवे हरमन के भविष्य को देखते हुए हर्जाना माफ कर देगी और करार से भी छूट देगी।
- हरमनप्रीत कौर को हैरी के रूप में भी जाना जाता है। हरमन ने २००९, आईसीसी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था।
-हरमनप्रीत ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से जिला फिरोजपुर टीम के लिए ऑलराउंडर क्रिकेटर के तौर पर खेलना शुरू किया था।

Post a Comment