Jio का नया प्लान: 1 साल के लिए फ्री कॉलिंग और 750GB डाटा, लेकिन है शर्त
jio एक साल के लिए फ्री कॉलिंग और 750GB डाटा दे रही है। यह प्लान सिलेक्टेड कस्टमर्स के लिए है। जो कस्टमर्स Google Pixel 2 स्मार्टफोन खरीदते हैं, उन्हें ये स्पेशल ऑफर दिया जाएगा। इस प्लान में कस्टमर्स किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग, STD और रोमिंग फ्री बात कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें 750GB डाटा फ्री दिया जा रहा है। प्लान की वैलिडिटी 360 दिन की है। फ्री जियो ऐप्स के साथ ही नेशनल और लोकल मैसेज भी फ्री मिलेंगे। इस ऑफर की टोटल कॉस्ट 9,999 रुपए है।
ऑफर यही खत्म नहीं होता। ऑफर में HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 8000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।
साथ ही 5000 रुपए का एडिशनल एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा।
इस ऑफर में कस्टमर्स को टोटल 22,999 रुपए का फायदा होगा।
जियो के फ्री ऑफर्स का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। सस्ते 4G प्लान के बाद जियो अब इस तरह के नए प्लान लेकर आई है। इन प्लान में कंपनी स्मार्टफोन के साथ जियो के शानदार ऑफर्स दे रही है।
अब बात करते हैं उस फोन की जिस पर जियो ये ऑफर दे रही है। Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL गूगल के फ्लैगशिप फोन हैं। यह ऑफर दोनों फोन पर उपलब्ध है। Pixel 2 की कीमत 61,000 रुपए और Pixel 2 XL की कीमत 73,000 रुपए है।

Post a Comment