Header Ads

बॉलीवुड से इस लड़की को मिल रहे सिंगिंग ऑफर, इस वजह से मां को मानती हैं गुरु





एक्ट्रेस प्रियंक चोपड़ा के डायरेक्शन में बन रही भोजपुरी फिल्म में रायपुर की रहने वाली ऐश्वर्या पंडित ने अपनी आवाज दी है। ये फिल्म बिहार और यूपी के कल्चर पर बेस्ड इस मूवी में ऐश्वर्या ने रंग सतरंगी, तेरी प्रीत भरी यादों का सॉन्ग की रिकॉर्डिंग ऐश्वर्या ने कर ली है।


ऐश्वर्या के दादा पंडित सम्पत लाल अपने जमाने के जानेमाने तबला वादक रहे। वो ऐश्वर्या के लिए आर्दश थे, साथ ही उनकी मां भी सिंगर थी। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा कि बचपन में उन्होंने मां और दादा को प्रैक्टिस कर हुए कई बार देखा है जो मेरे लिए काफी एंस्पेरेशनल था।


- म्यूजिकल जर्नी में यदि वे किसी को अपना गुरु मानती हैं तो वो उनकी मां है। एस डी वर्मन अवार्डी रिंकी पंडित भी सिंगर थी । उन्होंने अपना एक म्यूजिक एल्बम भी रिलीज किया था लेकिन फैमिली प्रॉब्लम के चलते उन्हें अपना करियर छोड़ना पड़ा।


- ऐश्वर्या लिटिल चैम्स (2005) , इंडियन आइडल (2011) और एक्स फैक्टर में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं। साथ ही 2009 वाइस ऑफ छत्तीसगढ़ कॉम्पिटीशन को भी वे जीत चुकी हैं।

- ऐश्वर्या ने कुमार शानू के साथ बॉलीवुड मूवी कुटुम्ब के लिए एक सॉन्ग रिकार्ड कर चुकी है। हालांकि इस गाने में उनका पार्ट काफी छोटा था। लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ये उनके लिए बड़ा मौका था।