नहीं काम आई इंटीमेसी और लिपलॉक पॉलिसी, 'बिग बॉस' से बाहर होगी बंदगी!
रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते लव त्यागी, पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा एविक्शन के लिए नॉमिनेटेड हैं। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कम वोट की वजह से बंदगी इस हफ्ते शो से बाहर हो जाएंगी। बंदगी रियल लाइफ में 'बिग बॉस' के कास्टिंग और को-डायरेक्टर डेनिस नागपाल (Dennis Nagpal) को डेट कर रही थीं। लेकिन शो में आने के बाद अब वे पुनीश के साथ रिलेशनशिप में हैं। बता दें, शो में बंदगी, पुनीश के साथ लिपलॉक और इंटीमेसी को लेकर चर्चा में रही हैं।
अर्शी खान, प्रियंक शर्मा, शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे कर चुकीं एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि बंदगी कालरा शादीशुदा हैं।
- बकौल गहना, "बंदगी ने दिल्ली में रहने वाले पंजाबी बिजनेसमैन से शादी की थी। हालांकि शादी के २,3 साल बाद ही वे पति से अलग रहने लगीं।"
- "बंदगी के पति से उनका तलाक नहीं हुआ है लेकिन वे उनसे अलग रहती हैं। साथ ही अपनी मैरिड लाइफ को उन्होंने 'बिग बॉस' में सीक्रेट रखा है।"
दिल्ली के पुनीश शर्मा एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं और वे तलाकशुदा हैं।
- पुनीश पार्टीज के शौकीन अपना ज्यादातर पैसा बार और पब में खर्च करते हैं। फिलहाल शो में वे बंदगी से अफेयर्स की खबरें को लेकर सुर्खियों में हैं।
- बता दें, रिच फैमिली से ताल्लुक रखने वाले पुनीश अपने पिता के करोड़ों रुपए पार्टी-शराब में खर्च कर चुके हैं।
- दिल्ली की रहने वाली बंदगी सॉफ्टवेयर कंपनी कैपेजेमिनी इंडिया में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्होंने बीटेक की डिग्री ली है।
- 25 साल की बंदगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो आए दिन अपनी हॉट फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं।

Post a Comment