श्रीलंकाई प्लेयर्स की हरकत पर जब गुस्सा गए विराट, फिर ले लिया ये फैसला
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरे टेस्ट मैच में रविवार को दूसरे दिन का खेल हुआ। इस दौरान श्रीलंकाई प्लेयर्स ने पॉल्यूशन को लेकर काफी विवाद किया और 58 मिनट में चार बार मैच रुकवाया। जिसके बाद गुस्साए विराट ने ना केवल अपना विकेट गंवा दिया, बल्कि गुस्से में आकर इनिंग भी डिक्लेयर कर दी।
- मैच में लंच के बाद दूसरे सेशन में श्रीलंकाई प्लेयर्स ने कई बार खराब एयर क्वालिटी की शिकायत की। पॉल्यूशन को लेकर 123वें ओवर में पहली बार मैच रूका, और इस दौरान करीब 20 मिनट तक खेल रूका रहा।
- दोबारा मैच शुरू होने के बाद पहली ही बॉल पर अश्विन आउट हो गए। इसके बाद 124वें ओवर में एकबार फिर श्रीलंकाई प्लेयर्स अंपायर के पास पहुंच गए और मैच को रुकवा दिया।
- इस दौरान विराट थोड़े नाराज हो रहे थे, क्योंकि इससे उनका कॉन्सेन्ट्रेशन टूट रहा था। वे सही भी थे, क्योंकि इसके बाद जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो गुस्से के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। वे 243 रन बनाकर आउट हुए।
- इसके बाद 127वें ओवर में श्रीलंकाई फील्डर्स ने एकबार फिर मैच को रुकवा दिया। दरअसल खराब सेहत की वजह से लकमल फील्ड के बाहर चले गए थे और श्रीलंका 10 प्लेयर्स के साथ खेल रही थी। इसी बात को लेकर मैच रूक गया।
इंडियन ड्रेसिंग रूम में बैठे टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री श्रीलंकाई खिलाड़ियों के इस रवैये से बेहद नाराज दिख रहे थे। इस वजह से दोबारा खेल रुकने के बाद वे खुद भी फील्ड पर पहुंचे और अंपायर्स से बात की।
- तीसरी बार खेल शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद जब उसे रोका गया, तो इस बात से विराट काफी नाराज हो गए। गुस्साए विराट ने ड्रेसिंग रूम से ही इशारा करते हुए इनिंग डिक्लेयर कर दी।
- इस दौरान श्रीलंकाई प्लेयर्स के रवैये को लेकर नाराजगी उनके चेहरे पर दिख रही थी। कोहली इसलिए नाराज थे, क्योंकि मैच रेफरी डेविड बून ने मैच जारी रखने के लिए कहा था, लेकिन इसके बाद भी मेहमान टीम बार-बार मैच रुकवा रही थी।
- पहली इनिंग में जब श्रीलंका खेलने उतरी तो इंडियन प्लेयर्स को फील्डिंग करने में कोई दिक्कत नहीं हुई, वहीं श्रीलंकाई प्लेयर्स ने भी आराम से बैटिंग की।

Post a Comment