Header Ads

दुल्हन बन विदा हुईं भारती, इमोशनल हुईं तो दूल्हे हर्ष ने पोंछे आंसू


भारती सिंह ने रविवार को क्रिएटिव राइटर हर्ष लिम्बचिया से शादी की। गोवा के मर्कुइश बीच रिजॉर्ट में हुई शादी की रस्म के बाद उनकी विदाई हुई। इस दौरान भारती कुछ भावुक नजर आईं। हालांकि, साथ में खड़े हर्ष ने उनके आंसू पोंछे। शादी के बाद भारती ने कहा, "सिंदूर डालने की इच्छा सात साल से थी, आज पूरी हो गई। अब हर रोज सिंदूर लगाउंगी।" सास ने भारती को बताया अपनी नेक्सा न्यूज़  से बातचीत में भारती की सास और हर्ष की मां रीता लिम्बचिया ने खुशी जाहिर की।

- उन्होंने बताया, "मैं बहुत खुश हूं कि भारती मेरी बहू बनकर आ रही है। मेरी सहेली आ रही है। हर्ष बाहर ज्यादा रहता है, अब कोई तो मेरे साथ रहेगा।"