Header Ads

गर्ल्स को कबड्डी खेलता देख लोग हुए दंग, उठा-उठाकर ऐसे पटका एक दूसरे को




अमरशहीद बाबा हनुमान सिंह की याद में महिला कबड्डी कप का आयोजन किया गया। ये मुकाबले सभी के लिए आकर्षण का केंद्र थे। पंजाब और हरियाणा की लड़कियों में मुकाबला करवाया गया था।
- हरियाणा ने पंजाब की टीम को 14,9 से हरा दिया।

- मैच के दौरान दोनों टीमों के प्लेयर्स ऐसे आक्रामक थे कि उनको देखकर नहीं लग रहा था कि मैदान में लड़कियां खेल रही हैं।
- खिलाड़ियों का आक्रामक रवैया लड़कों को भी पीछे कर रहा था।
- मैच खत्म होने के बाद विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया।