Header Ads

भारती ने 7 साल छोटे हर्ष के साथ लिए फेरे, गोवा के बीच पर हुई शादी की रस्म


कॉमेडियन भारती सिंह ने शादी कर ली है। रविवार शाम गोवा के मर्कुइश बीच रिजॉर्ट पर उनकी और उनसे 7 साल छोटे हर्ष लिम्बचिया के फेरे की रस्म हुई। इससे पहले हर्ष बरात लेकर बीच पर पहुंचे, जिसमें गोपी बहू के नाम से फेमस जिया माणिक और एक्टर जय भानुशाली सहित कई सेलेब्स बॉलीवुड गानों पर डांस करते नजर आए।

- जून 2017 में भारती ने हर्ष की रोका सेरेमनी।
- 27 नवंबर को बैंगल सेरेमनी के साथ भारती की शादी की रस्में शुरू हुईं।
- 29 नवंबर को भारती ने फैमिली और फ्रेंड्स के लिए अपने मुंबई स्थित घर पर माता की चौकी रखी।
- 30 नवंबर को भारती और हर्ष फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा फ्रेंड्स के साथ गोवा रवाना हुईं।
- 1 दिसंबर को गोवा के अडोमा रिजॉर्ट में भारती और हर्ष ने फ्रेंड्स के लिए पूल पार्टी रखी।
- 2 दिसंबर को दिन में भारती और हर्ष की मेहंदी की रस्म पूरी हुई और रात में कॉकटेल पार्टी रखी गई।
- 3 दिसंबर को दिन में भारती और हर्ष की हल्दी, शाम को बरात और फेरे हुए।