Header Ads

साइकल पर राजा जी से मिलने पहुंचे PM, वायरल हुई तस्वीर


आमतौर पर आपने सुना या देखा होगा कि कोई VIP कहीं पर घुमने निकलते है या छोटी मीटिंग होती है

तो उसके साथ दर्जनों सिक्सोरिटी गार्डों के साथ कई गाड़ियों का काफिला चलते देखा ही होगा. लेकिन कुछ PM अलग ही रहते है.

उनके कोई गाड़ियों का शोक नहीं होता है वह तो अपनी सिंपल सी गाड़ी का उपयोग करते है.   

ऐसे में हम अगर बात प्रधानमंत्री की जाए तो यह व्यवस्था डबल ट्रपल हो जाती है

 लेकिन देश के कुछ PM ऐसे भी रहते हैं, जो अपने साथ आने जाने के लिए न किसी एस्कॉर्ट का उपयोग करते हैं

और न ही किसी गाड़ियों के काफिले की. उन्हें आस पास की जगहों पर जाना भी होता है तो वह अपने घर की सिंपल सी साइकल का इस्तेमाल करते हैं.

नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रुते एक ऐसे ही पीएम हैं जो देश के राजा से मिलने गए तब उनके साथी नहीं कोई बुलेट प्रूफ गाड़ियों के काफिले थे

 और नहीं उनके साथ दर्जनों सिक्सोरिटी गार्डों. जब पैलेस पहुंचे तो वह एक साइकल से उतरे.

PM  मार्क रुते की एक ऐसे ही मौके पर रॉयल पैलेस में साइकल खड़े करते  हुए

  तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई अब इंटरनेट पर लोग उन्हें साईकल से साथ देखकर खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं.

कुछ साल पहले पर्यावरण रक्षा में लगे कई समूहों ने कहा था. कि ऐम्सटरडैम के कई इलाकों में अब हवा की गुणवत्ता बहुत  खराब चुकी है.

 यहां हवा में नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा बहुत ज्यादा है, जिसने यूरोपियन यूनियन के मानकों को पहले की पार कर लिया है.

साल 2015 के बाद से यहाँ  के  स्थानीय लोग प्रदूषण का खतरनाक स्तर झेलने को मजबूर हो चुके है. 

संयुक्त राष्ट्र में नीदरलैंड्स के स्थायी प्रतिनिधि केराल वैन ऊस्टरम ने सबसे पहले नीदरलैंड्स के PM की यह तस्वीर ट्वीट की. ट्वीट करके उन्होंने  लिखा कि, यह नीदरलैंड है.

 नई सरकार के गठन को लेकर राजा से मिलने के बाद साइकल से जाते हुए प्रधानमंत्री रुते है.

रुते साल 2010 से नीदरलैंड्स के पीएम पद पर हैं. वह  एक बार फिर से 26 अक्टूबर को अपने मंत्रियों के साथ शपथ लेने वाले हैं.