Header Ads

भीख मांगने वाली बच्ची को उठाकर ले जाएं और दूसरी जगह भीख मंगवाए तो...






यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित PCS (J) 2016 का रिजल्ट बीते दिनों घोषित किया गया। यूपी के सोनभद्र जिले की रहने वाली अनामिका चौहान ने 99वीं रैंक हासिल की। उन्होंने सेकेंड अटेम्प्ट में एग्जाम क्वालीफाई किया


- अनमिका के पिता सोनभद्र के संगम शापिंग काम्प्लेक्स में टेलर्स की दुकान चलाते हैं। 5 भाई-बहनों में ये चौथे नंबर पर हैं।


- वह बताती हैं, पापा शुरू से ही हम सभी भाई-बहनों को पढ़ाई के लिए प्रमोट करते थे। केन्द्रीय विद्यालय सोनभद्र से इंटरमीडिएट करने के बाद मैं अपनी बड़ी बहन के साथ लॉ करने लखनऊ आ गई। लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी आनर्स किया।

- इसके बाद एलएलएम किया। दूसरे अटेम्पट में सफलता हासिल की।

- हमारी फैमिली काफी बड़ी है और पापा की छोटी सी टेलरिंग शॉप थी। लेकिन पापा ने कभी हम लोगों को किसी चीज की कमी का अहसास नहीं होने दिया। उनका सिर्फ एक सपना था कि बच्चों को अफसर बनना है।

- पापा के सपनों को पूरा करके दिल को सुकून मिला। भगवान ने मेरा पूरा साथ दिया।