Header Ads

Jio की तरह Airtel ने भी कॉलिंग को लेकर किया ये एलान, डेली होगा फायदा





Airtel ने अपने यूजर्स को बड़ी सुविधा दे दी है। अब तक एयरटेल के प्लान वॉइस कॉलिंग की डेली लिमिट के साथ आते हैं, लेकिन अब कंपनी ने इस लिमिट को खत्म कर दिया है। कंपनी ने डेली, वीकली कॉलिंग की लिमिट को खत्म किया है। अब एयरटेल बिना किसी FUP लिमिट के वॉइस कॉल्स ऑफर कर रहा है। एयरटेल के सभी अनलिमिटेड कॉम्बो प्लांस में यह फेसिलिटी कस्टमर्स को मिलेगी।


यह चैंजेस कंपनी ने कुछ ही दिनों पहले शुरू की Airtel Prepaid Promise स्कीम के तहत किए हैं। एयरटेल के कॉम्बो प्लांस में अभी तक डेली 250 मिनट की लिमिट थी। वहीं 1000 मिनट की लिमिट हफ्तेभर के लिए थी। इसके पहले यह लिमिट 300 मिनट प्रतिदिन और 1200 मिनट पर वीक थी। कंपनी ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सिर्फ पर्सनल यूज के लिए है। यदि कोई इसका कमर्शियल एक्टिविटी में यूज करता है तो शायद उसकी फेसिलिटी कंपनी द्वारा बंद की जा सकती है।