ट्रेन में सफर करते हैं तो याद रखें ये 4 नंबर, मुसीबत में आते हैं काम
इंडियन ट्रेन में हर रोज 2 करोड़ से भी ज्यादा पैसेंजर्स सफर करते हैं लेकिन रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी सभी को नहीं। रेलवे ने अलग-अलग सुविधाओ के लिए अलग-अलग टोल-फ्री नंबर जारी किए हैं। आप अपनी समस्या के हिसाब से इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और अपनी परेशानी को दूर कर सकते हैं।
इन टोल फ्री नंबर पर कोई रिस्पॉन्स न मिले तो आप रेलवे को ट्वीट भी कर सकते हैं। ट्रेन में यदि अचानक कोई दिक्कत हो और टो-फ्री नंबर से मदद न मिले तो आप चीफ टिकट इंस्पेक्टर से मिल सकते हैं। कुछ ही समय पहले रेलवे ने शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस के साथ ही मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में टीटीई की बर्थ तय की है। हर स्लीपर कोच की 7 नंबर बर्थ टीटीई के लिए रिजर्व की गई है।
इंटरसिटी ट्रेन में टीटीई की अल्टरनेट यानी कोच D1, D3, D5 और D7 में 1 नंबर बर्थ तय की गई है। सुपरफास्ट ट्रेनों में टीटीई A1 कोच में मिलते हैं।

Post a Comment