सेन्चुरी लगाने के बाद मुरली का खास सेलिब्रेशन, विराट के साथ किया ऐसा
भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में शनिवार को पहले दिन का खेल हुआ। इस दौरान भारत के लिए मुरली विजय ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 155 रन की इनिंग खेली। सेन्चुरी पूरी करते ही उन्होंने सेलिब्रेशन के दौरान ऐसा कुछ किया कि सबका ध्यान खींच लिया।
- मैच के पहले दिन 56वें ओवर में मुरली विजय ने संदाकन की बॉल पर चौका लगाकर अपनी सेन्चुरी पूरी की।
- सेन्चुरी पूरी करते ही मुरली विजय ने पहले खुद डांस किया, इसके बाद वे सामने खड़े विराट के पास पहुंचे और उनसे गले लगकर उनकी बधाई ली। उन्होंने हेलमेट पहना और दोबारा विराट के करीब गए और उनसे कुछ कहा।
- इसके बाद दोनों प्लेयर्स ने पंजा लड़ाने वाली स्टाइल में हाथ मिलाकर ऊपर-नीचे किए और फिर खास स्टाइल में पोज दिया।
- इस दौरान उनका सिर झुका हुआ था, एक हाथ फोल्ड कंडीशन में सिर के नीचे था और दूसरा हाथ हवा में पीछे की ओर ऊपर था। दरअसल दोनों ने डेब पोज दिया जो कि खास तरह का डांस पोज है।
- दोनों बैट्समैन को ऐसा पोज देते देख, बाउंड्री के करीब बैठकर मैच देख रहे लोकेश राहुल और विजय शंकर हंस रहे थे।

Post a Comment