मॉडल ने कराई ऐसी सर्जरी, अब दिखती है कार्टून कैरेक्टर की तरह
ब्रिटेन की ग्लैमरस मॉडल और एक्ट्रेस जैमी लूसी इन दिनों फिर चर्चा में हैं। जैमी ने हाल ही में एक बार फिर ब्रेस्ट सर्जरी कराई है जिसके बाद वे मशहूर कार्टून कैरेक्टर जेसिका रैबिट की तरह नजर आने लगी हैं। हाल ही में ब्रिटेन में हुए एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में जैमी नजर आईं तो लोग बस देखते ही रह गए।
जैमी ने ब्रेस्ट सर्जरी के साथ-साथ बट सर्जरी भी कराई है। उनकी कमर भी कार्टून कैरेक्टर की तरह पतली है। इसके अलावा उनहोंने शरीर के हर हिस्से में टैटू गुदवाया है।
- 29 साल की ये ग्लैमर मॉडल कई टीवी शोज और मूवीज में काम कर चुकी है।
- आपको बता दें कि इससे पहले भी कई मॉडल्स प्लास्टिक सर्जरी कराकर कार्टून कैरेक्टर जेसिका की तरह दिखने की कोशिश कर चुकी हैं।

Post a Comment