Header Ads

Exclusive पूल पार्टी में भारती सिंह ने जमकर लगाए ठुमके, ऐसा रहा अंदाज





 हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की पूल पार्टी की इनसाइड फोटोज एंड वीडियोज सामने आए। इन वीडियो में भारती न सिर्फ जमकर डांस करतीं नजर आ रही हैं बल्कि हर्ष के साथ स्विमिंग पूल में एन्जॉय करती भी दिखाई दे रही हैं।


दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। कंगन सेरेमनी, माता की चौकी के बाद शुक्रवार को वेडिंग वेन्यू यानी गोवा में पूल पार्टी का आयोजन किया गया।


- इस पूल पार्टी में कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, शनाया ईरानी, आशा नेगी, ऋत्विक धंजानी, प्रिया बैनर्जी, मोनालिसा सहित कई सेलेब्स शामिल हुए।

- बता दें, भारती-हर्ष की शादी के सारे फंक्शन गोवा के लग्जरी होटल Adamo The Bellus में हो रहे हैं।

ऐसे होंगे फंक्शन

- 1 दिसंबर को पूल पार्टी के साथ ही यहां मेहंदी सेरेमनी के बाद 2 को भारती-हर्ष की कॉकटेल पार्टी और संगीत का आयोजन होगा।

- 3 को दोनों हिन्दू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे।