Header Ads

अंडरगार्मेन्ट्स की वजह से होने वाला था तलाक, महिला ने बताई ऐसी कहानी






अंडरगार्मेन्टस को गलत तरीके से धोने पर क्या किसी का तलाक हो सकता है? यकीन करना मुश्किल है पर ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने पति की ऐसी ही हरकत की वजह से उसे तलाक देने का मन बना लिया।

महिला ने एक ब्लॉग में अपनी कहानी शेयर करते हुए लिखा कि उनके पति के कपड़े धोनी की आदत उन्हें शुरू में अच्छी लगती थी। इससे वे टेंशन फ्री रहती थीं, लेकिन उन्होंने अंडरगार्मेन्ट्स को भी वॉशिंग मशीन में धोना शुरू कर दिया। इस चीज को लेकर महिला ने कई बार पति को समझाया कि इससे गार्मेन्ट्स खराब होते हैं।


- महिला ने लिखा, वो ये भी नहीं देखते थे कि ये गार्मेन्ट्स हैंडवॉश वाले थे। मशीन की वजह से ये खराब हो जाते थे। मुझे इस वजह से बहुत परेशानी होने लगी थी। एक दिन में इस हरकत से इतनी परेशान हो गई कि मैंने उन्हें तलाक देने का भी मन बना लिया था।


- इंग्लैंड के Mathew Fay एक ऐसा ही उदाहरण हैं जिन्हें उनकी छोटी से गलती के लिए वाइफ ने तलाक दे दिया था। मैथ्यू का सिर्फ इतना कसूर था कि वे गंदे बर्तन वॉशबेसन के कुछ इंच दूर छोड़ देते थे। उन्हें नहीं पता था कि उनकी छूटी सी भूल उन्हें इतनी भारी पड़ेगी।